RANCHI: राजधानी में मच्छरों से निपटने के लिए फॉगिंग का रोस्टर रांची नगर निगम ने तैयार किया है। लेकिन यह रोस्टर केवल दस दिनों के लिए बनाया गया है। वहीं जल्द ही पूरे महीने का रोस्टर भी गाडि़यों की उपलब्धता को देखते हुए तैयार किया जाएगा। इसके लिए सभी वार्डो के सुपरवाइजरों को भी निर्देश दिया गया है। ऐसे में उन्हें वार्ड की पल-पल की रिपोर्ट देनी होगी। वहीं किस एरिया को कवर किया गया है, यह भी बताना होगा। इतना ही नहीं, फॉगिंग की मानिटरिंग गाडि़यों में लगे जीपीएस से भी होगी। रोस्टर के हिसाब से गाड़ी नंबर के साथ रूट भी जारी किया गया है।

फॉगिंग की फोटो होगी शेयर

अब केवल वार्डो में फॉगिंग करके गाडि़यां नहीं निकल सकेंगी। इसकी फोटो भी आरएमसी के ग्रुप में शेयर करनी होगी। फॉगिंग की इस पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग जोनल सुपरवाइजर की होगी। जिससे कि वार्डो में फॉगिंग को सुनिश्चित कराया जा सके।

60-80 लीटर मिलेगा डीजल

फॉगिंग के लिए गाडि़यों के हिसाब से डीजल दिया जाएगा। जिसमें छोटी गाडि़यों के लिए हर दिन 60 लीटर और बड़ी गाड़ी के लिए 80 लीटर डीजल दिया जाएगा। इसके अलावा जरूरत के हिसाब से केमिकल स्टोर से उपलब्ध कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive