फिरोजाबाद। जनपद में यातायात माह का शुभारंभ शुक्रवार से हो गया। सांसद चंद्रसेन जादौन, विधायक डॉ। मुकेश वर्मा ने फीता काटने के बाद आकाश में सफेद कबूतर और गुब्बारे छोड़कर इसका आरंभ किया। उन्होंने लोगों से लाइफ सेफ्टी के लिए ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की अपील की।

एसएसपी सचिंद्र पटेल ने यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों के प्रश्नों का जवाब भी दिया। विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। यातायात उपकरणों एवं सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी को पोस्टर बैनर की प्रदर्शनी भी लगाई गई। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात नियमों संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर के साथ एक जागरूकता रैली को डीएम चंद्रविजय सिंह व एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यातायात माह का उद्देश्य यातायात के नियमों को जागरूक करना है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं, आईवे इंटरनेशनल स्कूल व एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सीट बेल्ट न लगाने व हेलमेट नहीं पहनने वालों, ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंपिंग करने वालों व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन व ईयरफोन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। वाहनों में सेफ्टी डिवाइस जैसे-साइड मिरर, इंडीकेटर व व्यावसायिक वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप की जांच होगी।

Posted By: Inextlive