क्या आप इसलिए परेशान हैं कि आपका आधार कार्ड खो गया है तो अब आपकी मदद करने के लिए इंटनेट पर सुविधा मौजूद है। बस चार आसान स्टेप्स और आपको अपने आधार कार्ड की डुप्लीकेट प्रति उपलब्ध हो जाएगी।

स्टेप एक
डुप्लीकेट आधार के लिए जरूरी है कि आपके पास एनरोलमेंट स्लिप हो। आधर कार्ड बनाने वाले केंद्रों पर जानकारी दर्ज करने के बाद जो पर्ची दी जाती है उसे एनरोलमेंट पर्ची कहा जाता है। इस नंबर पर दिए नंबर से आप अपना आधार कार्ड स्टेटस जान सकते हैं।
स्टेप दो
यूआईडीएआई की वेबसाइट www.uidai.gov.in के मुख्य पेज पर जाकर आधार कार्ड के मोनो के नीचे सिलेक्ट का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करने पर कई ऑप्शन खुलेंगे। इनमें से रेसीडेंट पोर्टल पर क्लिक करें। ऐसा करते ही ईआईडी/यूआईडी का ऑप्शन सामने आएगा।
स्टेप तीन
रेसीडेंट पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर एक गोल घेरे में आधार कार्ड लिए एक महिला नजर आएगी। इसके नीचे ईआईडी/यूआईडी का ऑप्शन दिया होगा। अगर एनरोलमेंट नंबर की स्लिप नहीं है तो ईआईडी पर और यदि आधार कार्ड खो गया है तो यूआईडी पर क्लिक करे। इसके बाद एक फॉर्म खुल जाएगा।

स्टेप चार
यूआईडी/ईआईडी पर क्लिक करने के बाद जो फॉर्म आया है, इसमें नाम, एनरोलमेंट कराते वक्त दिया मोबाइल नंबर या मेल आईडी भरना होगा। स्क्रीन पर चार अंकों का स्कियोरिटी कोड दिखेगा, उसे एंटर करें। ऐसा करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे GET OTP पर क्लिक करें। कुछ ही देर में मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। इसके एंटर करते ही मोबाइल नंबर पर ईआईडी या यूआईडी नंबर आ जाएगा। इस यूआईडी नंबर के जरिए यूआईडीएआई पोर्टल पर जाकर ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार कार्ड स्टेटस पता
इसकी जानकारी के लिए आप https://eaadhaar.uidai.gov.in/ या https://portal.uidai.gov.in/uidwebportal/enrolmentStatusShow.do लिंक पर जाकर आधार कार्ड का स्टेटस पता चल जाता है।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth