Jamshedpur : जिंदगी सिर्फ एक बार ही मिलती है. इसे छोटी सी गलती कर न गंवाए. जिंदगी के इंपॉर्टेंस को समझें और ड्राइव करते समय खुद की सेफ्टी का जरुर ध्यान रखें. ये बातें कही सेफ सेफ्टी अवेयरनेस फॉर एवरीवन क्लब की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन ने. थर्सडे को सिटी स्थित ग्रेजुएट कॉलेज में ‘स्मार्ट टू बी सेफ’ नाम से ऑर्गेनाइज हुए प्रोग्राम में उन्होंने ये बातें कहीं.


‘स्मार्ट टू बी सेफ’ नाम से ऑर्गेनाइज हुए प्रोग्राम

जिंदगी सिर्फ एक बार ही मिलती है। इसे छोटी सी गलती कर न गंवाए। जिंदगी के इंपॉर्टेंस को समझें और ड्राइव करते समय खुद की सेफ्टी का जरुर ध्यान रखें। ये बातें कही सेफ (सेफ्टी अवेयरनेस फॉर एवरीवन) क्लब की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन ने। थर्सडे को सिटी स्थित ग्रेजुएट कॉलेज में ‘स्मार्ट टू बी सेफ’ नाम से ऑर्गेनाइज हुए प्रोग्राम में उन्होंने ये बातें कहीं। उनका कहना था कि सिटी में ट्रैफिक पुलिस के पास मैन पावर की काफी कमी है ऐसे में यूथ को ट्रैफिक मार्शल के रुप में आगे आना होगा। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि रोड सेफ्टी को लेकर ऑर्गेनाइज हुआ यह प्रोग्राम क्लासरूम सेशन बनकर न रह जाए। सेफ क्लब ने रिलीज की CD
ग्रेजुएट कॉलेज में ऑर्गेनाइज हुए प्रोग्राम में कोल्हान यूनिवर्सिटी के 14 कॉलेजेज के सेफ रिप्रजेंटेटिव्स और डिफरेंट कॉलेजेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिशियल्स प्रजेंट थे। इन सभी को 2 घंटे की ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद ‘स्मार्ट टू बी सेफ’ से सीडी रिलीज की गई। इस सीडी में रोड सेफ्टी को लेकर टिप्स दिए गए हैं। डिफरेंट कॉलेजेज से आए एनएसएस वोलंटियर्स और सेफ के रिप्रजेंटेटिव्स को यह जिम्मेवारी दी गई है कि वे अपने-अपने कॉलेजेज में उस सीडी को दिखाएं और स्टूडेंट्स को इसके प्रति अवेयर करें। 24 फरवरी को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में सेफ क्लब और केयू के ऑफिशियल्स की मीटिंग में यह डिसीजन लिया गया था कि एनएसएस के करीकुलम में सेफ को शामिल किया जाएगा। Accident रोकने में रोल प्ले कर पाए तो प्राउड फील करेंइस मौके पर टाटा स्टील के सेफ्टी चीफ वीएन गायकवाड़ ने कहा कि किसी स्टूडेंट की कोशिश से अगर एक भी एक्सीडेंट को रोका जा सके और वे अगर यूथ को कंविंस करने में सफल रहें तो ऐसे स्टूडेंट को खुद पर प्राउड फील करना चाहिए। उन्होंने प्रोग्राम में प्रजेंट स्टूडेंट्स को एक्सीडेंट को अवॉइड करने के टिप्स दिए। इस दौरान सेफ क्लब के मेंबर और एसएनटीआई के शंकर बनर्जी ने भी रोड सेफ्टी को लेकर अपनी बात रखी। प्रोग्राम में सेफ की मेंबर ए सुंदर, ग्रेजुएट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ उषा शुक्ला, कॉलेज के एनएसएस यूनिटी की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ रमा सुब्रमण्यम और डॉ किरण शुक्ला के अलावा काफी संख्या में फैकल्टी मेंबर्स, डिफरेंट कॉलेजेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसियल्स और स्टूडेंट्स प्रजेंट थे। कोल्हान यूनिवर्सिटी के एनएसएस को-ऑर्डिनेटरडॉ सुनित कुमार ने वोट ऑफ थैंक्स दिया।  Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive