- नेपाल के रास्ते गोरखपुर आने वाले खाद्य पदार्थों पर फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने शुरू की चेकिंग

GORAKHPUR:

एक तरफ जहां कोरोना वायरस की चपेट से पूरा मार्केट 'बीमार' पड़ चुका है। वहीं स्कूल व कालेजेज में इसके लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने नेपाल के रास्ते इंडिया में आने वाले बंद पैक वाले खाद्य पदार्थो की चेकिंग शुरू कर दिया है। ट्रक, बस समेत अन्य टैक्सी व ट्रेन से आने वाले खाद्य पदार्थो को लेकर सतर्कता बरतने के लिए टीम का भी गठन कर दिया गया है।

करोड़ों रुपए का लग चुका है चपत

बता दें, कोराना वारयस के कारण जहां चाइनीज सामानों के आयात पर रोक लगने से मार्केट पर बुरा असर पड़ है। लेकिन कोरोना वायरस को लेकर यूपी गवर्नमेंट की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट भी इस चेकिंग में टीम का साझिदार बना हुआ है। चेकिंग करने वाली टीम की माने तो नेपाल के रास्ते आने वाले खाद्य पदार्थ व पेय पदार्थों पर पैनी नजर रखी जा रही हैं।

इन गाडि़यों की हो रही चेकिंग

- डबल डेकर बस, ट्रक, यूपी रोडवेज बस, मिनी ट्रक, आटो, कार, टैक्सी आदि।

कुछ इस तरह से टीम कर रही अवेयर

- बच्चों को बीमारी से बचाव के लिए मुंह पर मास्क व स्वच्छता अपनाने की सीख।

- बच्चों को कोरोना वायरस के संदर्भ में जानकारी देते हुए सदैव हाथ को धोकर ही भोजन करने की सलाह

इन खाद्य पदार्थो की हो रही चेकिंग

आइसक्रीम, डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ, डालडा, रिफाइंड, स्वीट्स, गरम मसाला, पानी समेत अन्य खाद्य पदार्थ

इलेक्ट्रानिक आईटम्स - 500 टन प्रति ट्रक

ऑयल - 700 टन ट्रक

डिब्बा बंद आईटम्स - 350 टन ट्रक

किराना आईटम्स - 950 टन ट्रक

खिलौना - 432 नग प्रति ट्रक

सुखा फल - 1232 टन प्रति ट्रक

मसाला - 1432 टन प्रति ट्रक

वर्जन।

सभी प्रकार के खाद्य पदार्थो पर विशेष नजर है। सभी खाद्य इंस्पेक्टर को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है कि वे नेपाल या फिर दूसरे राज्यों से लाए जा रहे खाद्य पदार्थो की चेकिंग कर कार्रवाई करें।

श्रवण मिश्रा, असिस्टेंट फूड कमिश्नर, फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट

Posted By: Inextlive