- खाद्य सुरक्षा विभाग व नगर निगम ने चलाया अभियान

- गंदगी मिलने पर 13 खाद्य दुकानदारों पर कार्रवाई

GORAKHPUR: खाद्य सुरक्षा विभाग व नगर निगम की टीम ने गुरुवार को संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान बेतियाहाता व घोष कंपनी क्षेत्र में मीट व आइसक्रीम समेत कई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान बिना लाइसेंस और गंदगी के बीच सामान बेच रहे 13 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। चीफ फूड सेफ्टी ऑफिसर अनिल कुमार राय ने बताया कि बिना लाइसेंस पंजीकरण और अस्वच्छ परिस्थितियों में कारोबार करने के आरोप में इन सभी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शीघ्र न्यायालय में वाद दाखिल किया जाएगा।

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

- चिकन मीट शॉप, बेतियाहाता रोड

- स्टार चिकन मीट शॉप बेतियाहाता

- बीडीएस गोल्डन चिकन, बेतियहाता रोड

- स्टार चिक, शास्त्री चौक

- श्रीराम जायसवाल केराना स्टोर्स रीड साहब धर्मशाला

- शिव भोजनालय बेतियाहाता

- आइसक्रीम पार्लर बेतियाहाता

- मां चाउमिन कार्नर घोष कंपनी

- सुरेश एंड रामानंद शॉप रीड साहब धर्मशाला

- गुप्ता रेस्टोरेंट बेतियाहाता चौराहा

- सुरेंद्र नाथ चौहान की दुकान रीड साहब धर्मशाला

- मोदनवाल स्वीट हाउस घोष कंपनी

- राजकमल जूस कार्नर बेतियाहाता चौक

Posted By: Inextlive