-जांच के लिए लखनऊ भेजा

मेरठ: जांच में मैगी में लेड एवं कैडमियम मिलने के बाद अब स्थानीय स्तर पर भी खाद्य विभाग ने मोर्चा खोल दिया है। प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को अभियान चलाकर तीन प्रतिष्ठानों से पांच सैंपल जुटाए गए। सैंपलों को जांच के लिए लखनऊ स्थित राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कारवाई की जाएगी।

गत सप्ताह मैगी के नमूने में लेड एवं कैडमियम मिलने से देशभर में मची सनसनी ने विभागों को भी चौकन्ना कर दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को तीन सदस्यीय टीम के साथ शहरभर में छापेमारी की। टीम ने सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित हरमनदास रोड की श्री साई एजेंसी से आटा मैगी एवं मसाला मैगी का सैंपल भरा। इसके बाद टीम ने नौचंदी क्षेत्र स्थित प्रीतविहार में जीएनए इंटरप्राइजेज से मैगी कप मेनिया मसाला एवं जई की मैगी का सैंपल भरा गया। इसके बाद टीम ने शास्त्रीनगर एल ब्लाक में पीपी इंटरप्राइजेज से मैगी एवं मसाला नूडल्स का सैंपल भरा। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि बाजार में तमाम खाद्य पदार्थो में मिलावट की आशंका है, जिनकी रैंडम चेकिंग की जा रही है। मैगी में मिलावट है या नहीं,इसे लखनऊ की लैब रिपोर्ट के बाद कन्फर्म किया जा सकेगा।

Posted By: Inextlive