खाद्य विभाग ने मिलावट पकड़ने के लिए कलेक्ट किए कई सैंपल

Meerut। फेस्टिवल सीजन में खाद्य पदार्थो में मिलावट न हो इसके मद्देनजर फूड विभाग की टीम पूरी तरह से सक्रिय हो चली है। गुरुवार को टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की व कई सैंपल भी कलेक्ट किए। विभागाधिकारियों का कहना है कि यह चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा।

मिल्क प्रोडक्ट पर नजर

टीम ने राम किराना स्टोर से लाल मिर्च, राम चंद्र सहाय एंड संस से बूंदी के लड्डू, श्री जी फास्ट फूड से चटनी के सैंपल कलेक्ट किए। वहीं कंकरखेड़ा से चमचम, माधवपुरम से बालूशाही, शारदा रोड स्थित राकेश डेयरी से पनीर, माधवपुरम से पाकीजा मिठाई के सैंपल लिए।

इनके सैंपल भी लिए

इसके अलावा बालाजी स्वीट्स से बेसन का लड्डू, बूंदी का लड्डू, जानी से खुरचन, मवाना से बर्फी व भैंस के दूध का सैंपल कलेक्ट किया। डीओ अर्चना धीरान के नेतृत्व में टीम में वैभव शर्मा, मनोज कुमार, सुमनपाल, दलवीर सिंह आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive