- खाद्य विभाग को भेजने होंगे स्कूलों की कैंटीन के सैंपल

- स्कूल मैनजेमेंट को दिए गए हैं कैंटीन के सैंपल भेजने के निर्देश।

Meerut । त्योहारी सीजन का ध्यान रखते हुए जहां खाद्य विभाग ने बाजारों से सैंपल भरने शुरू कर दिए हैं। वहीं स्कूलों की कैंटीन को लेकर भी खाद्य विभाग इस बार अलर्ट हो गया है।

कहीं मिलावट तो नहीं

खाद्य विभाग ने स्कूलों को खासतौर पर कैंटीन में खुले सामान को चेक करने के लिए कहा है। त्योहारी सीजन में खाद्य विभाग ने स्कूलों से कैंटीन में बिकने वाले सामान की सैम्पल रिपोर्ट दोनों देने के लिए कहा है।

मिली है शिकायत

खाद्य विभाग को स्कूलों की कैंटीन में बिकने वाले सामान में मिलावट व कीड़े मिलने की शिकायतें मिली हैं। ऐसी पचास से अधिक शिकायतें विभाग के पास आई हैं। जो पेरेंट्स ने की है कि बच्चा स्कूल की कैंटीन का सामान खाकर बीमार हो रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए विभाग ने ये कवायद शुरू की है।

क्या कहते हैं अधिकारी

शासन ने सख्ती बरतते हुए स्कूलों में कैंटीन का खाना भी चेक करने के लिए कहा है। इसको ध्यान में रखते हुए स्कूलों से सैंपल देने के लिए कहा गया है।

-जेपी सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एफडीए

Posted By: Inextlive