जनाब क्‍या हो अगर आप सुबह नाश्‍ते में जो खाना पसंद करते हैं पता चले कि वो आप के देश का नहीं है। अरे होगा क्‍या नाश्‍ता तो नाश्‍ता होता है अपने देश का हो या किसी और देश का पेट तो भरना चाहिए ना। पर हम आप को कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिससे सुनने के बाद आप यकीन नहीं करेंगे पर सच यही है।


1- इडलीअगर आप को इडली पसंद है तो आप जानते होंगे कि यह मशहूर दक्षिण भारतीय व्यंजन है। पर क्या आप को पता है ये कहा ये आया है। नहीं ना हम बताते हैं। इडली मूल रूप से इंडोनेशिया की है। 3- मिर्च चाय की चुस्कियों में भी लोग काली मिर्च का स्वाद ढूंढते है। वैसे स्वाद के लिए मिर्च का तड़का लगना जरूरी होता है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता और मिर्च के निर्यातक है। मिर्च को 16 वीं सदी में पुर्तगाली लोग अमेरिका से लाये थे5- गुलाब जामुन


गुलाब जामुन का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है और मेरे दोस्त का नाम भी याद आ जाता है। उसने गुलाब जामुन खिलाने का वादा किया पर भूल गया। चलिये कोई नहीं गुलाब जामुन मूल रूप से फारस और भूमध्य सागर में लुकमात-अल-कदी के नाम से मशहूर है।7- आलू

जनाब आज के दौर में जिस घर में आलू ना हो वहां की महिलायें सब्जी बनाने में इतने नखरे करती हैं कि आप को क्या बताया जाए। वैसे क्या आप को तपा है कि आलू 17 वीं शताब्दी में पेरू से भारत में लाया गया था।9-चायजब तक सुबह बेड पर चाय की चुस्कियां नहीं ली तो क्या किया। जनाब भारतीय लोगों के दिन की शुरुआत चाय की चुस्कियों के साथ होती है। जरा ठहरिये जनाब चाय भी चाय चीन का पेय पदार्थ है। जिसे भारत में अंग्रेज लाये थे ।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra