JAMSHEDPUR: मो। स्पोर्टिग ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए ठक्कर बापा क्लब (टीबीसी) को 3-1 से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ ही मो। स्पोर्टिग 21 अंक के साथ सुपर डिवीजन की अंक तालिका में टॉप पोजीशन पर पहुंच गई है। वहीं आंध्रा एसोसिएशन 14 प्वाइंट के साथ सेकेंड पोजीशन पर है। जमशेदपुर स्पोर्टिग एसोसिएशन की ओर से स्थानीय कीनन स्टेडियम में सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग खेला जा रहा है।

----------

बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

JAMSHEDPUR: बारिश के मौसम में बागबेड़ा में जल जमाव होने से एरिया में रहने वाले लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। लोगों की समस्या खत्म करने के लिए बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बागबेड़ा स्लुइस गेट पर पंप लगाने की मांग की। इसके लिए उन्होंने डीसी डॉ। अमिताभ कौशल को ज्ञापन भी सौंपा और उनसे एरिया की प्रॉब्लम को बताते हुए पंप की जरूरत बताई। स्वर्णरेखा परियोजना के माध्यम से यहां स्लुइस गेट लगाया गया। मगर इस साल बरसात में स्लुइस गेट बंद होने से बारिश का पानी इधर नाले में भर गया। इससे वाटरलॉगिंग की स्थिति बन गई। कई घरों में पानी भी घुस गया। ऐसी स्थिति से बचने के लिए स्लुइस गेट में पंप लगाना बेहद जरूरी है। सुबोध झा ने डिप्टी कमिश्नर को बताया कि स्लुइस गेट पर पंप लगने से बाबा कुटी, बजरंग टेकरी का निचला हिस्सा, सिद्धो कान्हो बस्ती, गणेश नगर, शिव नगर, प्रधान टोला, सीपी टोला, हरहरगुट्टू, जगदीशपुर रोड, लोहा सिंह बगान, पार्वती नगर, बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर छह के निचले हिस्से को बचाया जा सकता है। इस मौके पर जयप्रकाश वर्मा, जयंति कुमार, संतोष कुमार सिन्हा, अनिल महतो, दीपक दागी, अमीना खातून आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive