- 22 से 27 सितंबर तक हल्द्वानी में होने वाली संतोष ट्राफी प्रतियोगिता के लिए टीम हुई रवाना

- 23 सितंबर को दिल्ली की टीम के साथ होगा यूपी का पहला मैच

बरेली : यूपीएफए यानि उत्तर प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन संघ ने फ्राइडे को संतोष ट्रॉफी में भाग लेने के लिए यूपी की टीम की घोषणा की जिसमें बरेली के दो खिलाड़ी भी शामिल हैं। टीम फ्राइडे को हल्द्वानी के लिए रवाना हो गई है। टीम में बरेली के आनंद पाल और सारस्वत त्रिपाठी का सिलेक्शन हुआ है। दोनों स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के हॉस्टल में रहकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।

कब होनी है प्रतियोगिता

हल्द्वानी में 22 से 27 सितंबर तक सीनियर पुरुष राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशीप फॉर संतोष ट्राफी का आयोजन होगा। यूपी को ग्रुप बी में रखा गया है। यूपी के साथ ही दिल्ली, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश को रखा गया है। वही ग्रुप ए में पंजाब, जम्मू कश्मीर, हरियाणा और प्रतियोगिता का मेजबान उत्तराखंड को रखा गया है। यूपी का पहला मैच 23 को दिल्ली से होगा। वहीं दूसरा मैच 27 सितंबर को हरियाणा से होगा।

ऐसे हुआ यूपी टीम का सिलेक्शन

संतोष ट्रॉफी में यूपी की टीम में चुनाव करने के लिए 6 सितंबर को लखनऊ के मदन मोहन मालवीय स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में कैंप का आयोजन किया गया था, कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को यूपी की टीम में जगह दी गई है।

यह टीम करेगी प्रतिभाग

1. कार्तिकेय सिंह- गोरखपुर

2. अतुल डे - गोरखपुर

3. अमान अहमद खान - मुरादाबाद

4. सैमुअल सैजुअल - मुरादाबाद

5. प्रतीक शर्मा - फैजाबाद

6. नोमान अख्तर - फैजाबाद

7. संजोग यादव - फैजाबाद

8. सद्दाम हुसैन - लखनऊ

9. अंकुर कुमार सिंह - लखनऊ

10. मोहम्मद अजहरुद्दीन - लखनऊ

11. सुमित यादव - मेरठ

12 । गौरव तोमर - मेरठ

13 । आदित्य राज सिंह - अलीगढ़

14. गौरव मौर्या - प्रयागराज

15. पवन कुमार - प्रयागराज

16. कौशलेस सिंह - आजमगढ़

17. आनंद पाल - बरेली

18. सारस्वत त्रिपाठी - बरेली

19. हसन आलम - वाराणसी

20 । सीमेंन्स - वाराणसी

वर्जन

हल्द्वानी में होने वाली संतोष ट्राफी चैम्पियनशीप में बरेली के दो खिलाडि़यों को जगह मिली है। यह हर्ष की बात है। टीम फ्राइडे को रवाना हो गई है।

शमीम अहमद, कोच फुटबाल, स्पो‌र्ट्स स्टेडियम बरेली।

Posted By: Inextlive