प्रदेश में लखनऊ बना देशी पर्यटकों का दूसरा पसंदीदा शहर। पहले नंबर पर प्रयागराज पहली पसंद बना...

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: अवध की तहजीब, आगरा का ताजमहल, बनारस के घाट या प्रयागराज का संगम तट हो. ये सभी यूपी आने वाले टूरिस्ट को कुछ न कुछ नया और अद्भुत अहसास जरूर कराते हैं. यही वजह है कि देशी हो या विदेशी टूरिस्ट इसके मोह में खींचे चले आते हैं. पर्यटन विभाग की ओर वर्ष 2018 के जारी डाटा पर नजर डालें तो प्रदेश में आने वाले विदेशी टूरिस्ट के लिए आगरा तो देशी टूरिस्ट के लिए प्रयागराज पहली और लखनऊ दूसरी पसंद बना हुआ है.

इन शहरों के कायल हुए देशी-विदेशी सैलानी

1. आगरा
सात अजूबों में से एक आगरा का ताजमहल विदेशी पर्यटकों की पहली तो स्वदेशी पर्यटकों की तीसरी पसंद बना हुआ है. इसके साथ आगरा अपने आप में कई इतिहास समेटे हुए है. आप यहां नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से आसानी से एयर, रेल और रोड से पहुंच सकते हैं.

2. वाराणसी
घाटों के लिए मशहूर वाराणसी अपनी गंगा आरती और कल्चरल एंड रिलिजियस हेरिटेज विदेशियों के लिए दूसरा और देशी पर्यटकों के लिए सातवां पसंदीदा शहर बना हुआ है. यहां आप नई दिल्ली, लखनऊ, मुंबई आदि जगहों से आसानी से एयर, रेल और रोड से पहुंच सकते हैं.

3. श्रावस्ती
भगवान बुद्ध ने यहां कई वर्ष व्यतीत किये और अनुयायियों को ज्ञान दिया. इसके साथ बोधिवृक्ष भी आस्था का केंद्र बना हुआ है, जिसके चलते यह बौद्ध धर्म के अनुयायियों के साथ अन्य लोगों की पसंदीदा जगह बना हुआ है. यहां आप नई दिल्ली, बनारस, लखनऊ से बस या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं.

4. प्रयागराज
संगमनगरी अपनी आध्यात्मिक धरोहर के चलते विदेशियों की पसंद बना हुआ है. कुंभ आयोजन सहित सभी महत्वपूर्ण तिथियों पर यहां डुबकी लगाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती है. यहां आप दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता से आसानी से एयर, रेल और रोड से पहुंच सकते हैं.

5. झांसी
झांसी की रानी का किला, ओरछा का किला सहित चित्रकूट आदि जगहें पास होने और नई दिल्ली से पास होने के चलते पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां आप नई दिल्ली से आसानी से पहुंच सकते हैं.

6. लखनऊ
इमामबाड़ा, रेजिडेंसी सहित अपने अवधी खाने और तहजीब का शहर लखनऊ भी देशी-विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा जगह बना हुआ है. तभी तो लखनऊ देशी पर्यटकों के लिए प्रदेश में दूसरा पसंदीदा शहर बना हुआ है. आप यहां नई दिल्ली, मुंबई, जयपुर और कोलकाता से आप आसानी से एयर, रेल और रोड से पहुंच सकते हैं.

कोट
यूपी में पर्यटन को लेकर बहुत संभावनाएं हैं. आने वाले समय में विदेशी टूरिस्ट का आना डबल होगा. बुद्धिस्ट टूरिज्म में और काम होना है. इसके साथ अयोध्या भी पर्यटकों की पसंद बना हुआ है. विभाग इसपर लगातार काम कर रहा है.

- अवनीश कुमार अवस्थी, निदेशक पर्यटन विभाग

रैंकिंग शहर विदेशी पर्यटक

1. आगरा - 1678556

2. वाराणसी - 348970

3. श्रावस्ती - 149304

4. प्रयागराज - 146805

5. झांसी - 142897

6. कुशीनगर - 80147

7. लखनऊ - 65618

रैंकिंग शहर देशी पर्यटक

1. प्रयागराज 44668662

2. लखनऊ 9887997

3. आगरा 8949879

4. झांसी 7695150

5. मथुरा 7660300

6. चित्रकूट 6796416

7. वाराणसी 6095890

Posted By: Kushal Mishra