-एलआईसी अधिकारी के खिलाफ पीडि़त महिला की तहरीर पर प्रेमनगर थाना में दर्ज हुई एफआईआर

>BAREILLY: प्रेमनगर थाना अंतर्गत एलआईसी में पिता के स्थान पर नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त महिला ने एलआईसी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उनके पति की बीमारी में 1 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इसी दौरान एलआईसी अधिकारी ने कागजों पर साइन कराकर उनके पति की जबरन स्वैच्छिक रिटायरमेंट करा दिया और फिर बेटे को नौकरी भी नहीं दिलाई।

इंटरव्यू को भी बुलाया

सांई आशियाना कालोनी इज्जतनगर निवासी ऊषा देवी के मुताबिक उसके पति भूरे लाल एलआईसी बहेड़ी की शाखा पर विकास अधिकारी की पोस्ट पर तैनात थे। 2 जनवरी 2014 को मैनेजाइटिस और ब्रेन स्ट्रोक की वजह से उनके पति की तबीयत खराब हो गई थी। पति के इलाज में 1 करोड़ रुपए खर्च हो गए थे। उन्हें जमीन भी बेचनी पड़ गई थी। इसी दौरान एलआईसी के प्रबंधक कार्मिक एसबीएल हंस उनके घर आए और अलग-अलग डेट पर सीनियर अधिकारियों के नाम प्रार्थना पत्र लिखवाकर ले गए। उसके बाद एसबीएल हंस ने बताया कि उनके बेटे गिरीश कुमार के नाम पोस्ट रिक्त की गई है। बेटे की नौकरी लगवाने के लिए उन्होंने 5 लाख रुपए भी ले लिए। 26 अगस्त 2016 को इंटरव्यू के लिए भी बेटे को बुलाया लेकिन, इंटरव्यू नहीं हुआ। जब बेटे की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने रुपए वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि धोखे से एसबीएल हंस ने उनके प्रार्थना पत्रों पर साइन करा लिए और उनके पति को स्वैछिक रिटायरमेंट दिलवा दिया।

Posted By: Inextlive