श्रीलंका के खिलाफ 12 अगस्त से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन आज गुरुवार को राजधानी में किया जाएगा। संदीप पाटिल की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति को भारतीय टेस्ट टीम के चयन में कोई खास दिक्कत नहीं होने वाली है।चयनकर्ताओं को सिर्फ तीसरे स्पिनर के लिए माथापच्ची करनी पड़ सकती है।


टीम में जगह मिल सकतीकप्तान विराट कोहली, मुरली विजय, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा सहित करीब 13 स्थानों पर चयन पहले से ही तय है। बीमारी के कारण बांग्लादेश दौरे पर नहीं जा सके पिछले रणजी सत्र के हीरो लोकेश राहुल को भी टीम में जगह मिल सकती है। वन-डे कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब ऋद्धिमान साहा के पास स्थायी जगह बनाने का पूरा मौका है। श्रीलंका दौरे के लिए भी वे चयनकर्ताओं की पहली पसंद होंगे। दूसरे विकेटकीपर के तौर पर 16वें खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है। इसके लिए नमन ओझा और संजू सैमसन के नामों पर चर्चा हो सकती है।संजू को बांग्लादेश दौरे पर भी भेजा गया था। टीम में तीन तेज गेंदबाज उमेश यादव, ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार होंगे। मोहम्मद शमी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। 2011 में  इंग्लैंड के खिलाफ
वहीं वरुण एरोन के फिट होने पर उन्हें भी जगह दी जा सकती है।दो ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं और देखना यह होगा कि तीसरे स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल को चुना जाता है या अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा को। इसके अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी लगातार टीम में चुने जाने की वकालत की जा रही है।अगर चयनकर्ताओं को विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज की जरूरत है तो कुलदीप बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। अमित तीसरे स्पिनर के रूप में टीम में जगह बनाने के तगड़े दावेदार हैं। उन्होंने अब तक 13 टेस्ट में 43 विकेट लिए हैं।हालांकि आखिरी टेस्ट उन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। भारत-ए टीम में उनका चयन नहीं किए जाने से संकेत मिला है कि उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए चुना जा सकता है। खराब फॉर्म के कारण रवींद्र जडेजा का चयन मुश्किल है।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra