- रंगारंग लोक उत्सव ऑक्टेव 2019 का समापन

-पटना के लोगों के मिजाज में है संस्कृति और संस्कार : रविशंकर

PATNA :

पटना के लोगों के मिजाज में संस्कृति व संस्कार है। यहां दीपावली हो, दुर्गा पूजा या कोई और पर्व-त्योहार हो, कहीं शास्त्रीय संगीत का आयोजन होता है, कही कव्वाली तो कहीं सूफी संगीत और कही लोक गायन का भी आयोजन होता है। ये बातें शनिवार को केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहीं। वे बापू सभागार में पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता और प्रदेश के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव 'ऑक्टेव 2019' के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि उत्तर-पूर्व के कलाकारों का यहां आकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करना सराहनीय मौका है। उत्तर-पूर्व में मुझे व्यापक रूप से व्यापक रूप से दौरा करने का अवसर मिला है। असम प्रदेश का प्रभारी रहा हूं। उत्तर-पूर्व के लोगों के नृत्य, संगीत, ढोल, थाप, पैरों का चलन, मेघालय व नगालैंड की बेटियों का बैंबू डांस काफी सराहनीय है। इस दौरान कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, उद्योग मंत्री श्याम रजक भी थे। कला एवं संस्कृति मंत्री ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीमों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के कलाकारों ने प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।

Posted By: Inextlive