फिल्‍मी दुनिया में सितारों की जितनी चमक उनकी कमाई में जुड़ी होती है। जो जितना पॉपुलर होगा उसकी कमाई उतनी ही बढ़ जाएगी। तो आइए जानते हैं कि एक्‍टिंग के अलावा कमाई करने में कौन सा एक्‍टर बना बादशाह...

आयरनमैन है सबसे ऊपर
हॉलीवुड का आयरनमैन यानी कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर हैं। 50 साल के डाउनी की कुल कमाई 1.3 बिलियन डॉलर है। फोर्ब्स द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जैकी चैन का नाम आता है। 61 साल के जैकी चैन ने पिछले साल 50 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। वहीं तीसरे नंबर पर वेन डीजल का नाम है, जिन्हें फॉस्ट एंड फ्यूरियस में दर्शकों ने काफी पसंद किया था। डीजल की कमाई करीब 41 मिलियन डॉलर है।  
अमिताभ ने मारी बाजी
बॉलीवुड स्टार्स अमिताभ बच्चन, सलमान खान और अक्षय कुमार दुनियाभर में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले इंडियन एक्टर्स में से हैं। फोर्ब्स ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें हॉलीवुड और बॉलीवुड के टॉप 10 हाइयेस्ट पेड यानि सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स के नाम शामिल हैं। अमिताभ बच्चन और सलमाम खान के नाम सातवें नंबर पर हैं। दोनों ने पिछले साल करीब 33.5 मिलियन डॉलर की कमाई की। अक्षय कुमार 32.5 मिलियन डॉलर के साथ नौवें स्थान पर हैं। फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाने वाले 34 एक्टर्स की लिस्ट भी जारी की जिसमें शाहरुख खान और रणबीर कपूर के भी नाम हैं लेकिन दोनों टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना सके। पिछले साल शाहरुख ने 26 मिलियन डॉलर जबकि रणबीर ने 15 मिलियन डॉलर कमाए।

Hindi News from Hollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari