फेमस मैगजीन फोर्ब्‍स ने कल वर्ल्‍ड मोस्‍ट पॉवरफुल पीपुल की लिस्‍ट निकाली। जिसमें टॉप 10 में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। सबसे खास बात तो यह है 74 सबसे ताकतवर लोगों की सूची में मोदी अमेरिका के राष्‍ट्रपति व अपने मित्र बराक ओबामा से आगे निकल गए हैं। बीते साल इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर रहे ओबामा इस बार 48वें पर हैं। मैगजीन का कहना है कि सवा अरब आबादी वाले देश में मोदी बेहद लोकप्रिय हैं। वह इस साल मनी लॉन्ड्रिंग और नोट बंदी की वजह से और चर्चा में रहें। आइए देखें टॉप 10 की इस लिस्‍ट को...


दूसरे नंबर पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं। डोनाल्ड ट्रंप को लोग अमेरिका में खूब पसंद कर रहे हैं।वहीं फोर्ब्स ने चौथे नंबर पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को शामिल किया है। इसके बाद इसमें छठवां नाम जेनेट येलन का है। यह यूएस फेड की प्रमुख हैं। बोल जिसने 2016 में मचा दिया कोहरामगूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज इस लिस्ट में आठवें नंबर पर शामिल हुए हैं। सपा नेता का ऐलान, पीएम व अमित शाह का सिर कलम करने पर मिलेगा ईनामदसवें नंबर पर फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग शामिल हुए हैं।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra