ऑडिट के दौरान पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर कंपनी ने दोनों आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : फॅारेन करंसी एक्सचेंज का कारोबार करने वाली कॉक्स एंड किंग्स कंपनी को उसके ही दो कर्मचारियों ने 20.53 लाख रुपये का चूना लगा दिया। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने फॉरेन करंसी एक्सचेंज के फर्जी बिल बनाकर यह रकम हड़प ली। ऑडिट के दौरान पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर कंपनी ने दोनों आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एक्सचेंज का बिल कंपनी को भेज दिया


मुंबई बेस्ड कॉक्स एंड किंग्स कंपनी देशभर में फॉरेन करंसी एक्सचेंज का काम करती है। कंपनी के राजधानी में दिरानगर व मानकनगर स्थित ज्योति प्लाजा में दो ऑफिस हैं। मानकनगर के इसी ऑफिस में इलाहाबाद निवासी अजय मिश्रा एग्जीक्यूटिव और गोमतीनगर निवासी आदित्य शुक्ला सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर कार्यरत थे। अजय को करंसी एक्सचेंज का लेखा-जोखा रखने और कंपनी के अकाउंट में एक्सचेंज से मिली रकम को जमा करने की जिम्मेदारी थी। जबकि, आदित्य की जिम्मेदारी कस्टमर डीलिंग के साथ-सााथ एक्सचेंज के बारे में सारी रिपोर्ट अजय को देने की थी। आरोप है कि इन दोनों ने नवंबर 2018 से लेकर 31 मार्च तक लालबाग स्थित ई-बिक्स कंपनी के नाम पर फर्जी बिल बनाकर 20.53 लाख की फारेन करंसी की एक्सचेंज की रसीद कंपनी को भेज दी। नहीं जमा की रकम

आरोपियों ने रसीद कंपनी को भेजने के बावजूद बैंक अकाउंट में वह रकम जमा नहीं की। कंपनी की ओर से अजय को रुपये जमा करने को कहा गया तो वह टालमटोल करने लगा। लंबा वक्त बीतने के बावजूद जब कंपनी को रकम नहीं मिली तो गुडग़ांव व मुंबई से दो अधिकारियों को पूरे मामले की जांच के लिये भेजा गया।

Posted By: Mukul Kumar