महिला ने मनी लांड्रिंग में फंसने का झांसा देकर गूगल पे के जरिए ट्रांसफर कराया पैसा

PRAYAGRAJ: धूमनगंज एरिया में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें फेसबुक के जरिए स्पेन की एक महिला ने युवक से दोस्ती की। उसको पूरी तरह से विश्वास में लिया। जब उसे यकीन हो गया कि युवक अब उसके गिरफ्त में है तो उसने युवक से झांसा देकर करीब पचास हजार रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया। युवक करीब एक साल तक इंतजार करता रहा कि विदेशी युवती उससे मिलेगी और उसका दिया हुआ करीब पचास हजार रुपये भी वापस कर देगी, पर निराशा हाथ लगी और उसने पुलिस से गुहार लगायी। एक साल बाद एसपी क्राइम के आदेश पर धूमनगंज पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक साल बाद दर्ज हुआ केस

कांशीराम आवास योजना नीम सराय मुंडेरा निवासी सुजीत मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि स्पेन की रहने वाली मौरीन मॉर्गन नाम की महिला से फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई। फिर व्हाट्सएप पर चैटिंग शुरू हो गई। आरोप हैं कि 8 मार्च 2019 को महिला ने इंडिया आने की बात कही। विश्वास दिलाने के लिए वीजा और टिकट भेज दिया। कुछ दिन बाद उसका फोन आया कि वह आईजीआईटी एयरपोर्ट पर पचास हजार डॉलर लेकर आ रही थी। तभी एयरपोर्ट वालों ने पकड़ लिया। उसे पैसों की फौरन जरूरत है। पैसा जमा न करने पर उसे जेल भेज दिया जायेगा। मिलने के बाद पैसा लौटने की बात कही। युवक उसके झांसे में आकर 49,500 रुपए युवती के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। एक साल बाद भी न ही महिला आई और न ही उसको रुपये मिले। एक साल बाद एसपी क्राइम के आदेश पर धूमनगंज पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर ही हैं।

Posted By: Inextlive