पेपर ने लिखा कि इंडिया के एक मंदिर में नेपोलियन के समय से बंद पड़ा खजाना मिला. पेपर ने यह भी लिखा कि जितनी सम्पत्ति अभी तक मिल चुकी है उससे भी कहीं अधिक संपत्ति उसमें पाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.

केरल का सदियों पुराना पद्मनाभस्वामी मंदिर पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. मंदिर से अब तक निकल चुकी 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को लेकर सभी के मुंह से हे भगवान ही निकल रहा है. यह मंदिर इंडियन मीडिया की तो सुर्खियां बना ही हुआ है फॉरेन मीडिया भी इसे लेकर आश्चर्यचकित है. आइए देखते हैं कि भगवान के इस खजाने पर क्या है फॉरेन मीडिया का रिएक्शन...
CNN

The feisty Indian kings & their temple treasure
बीबीसी ने पद्मानभस्वामी मंदिर के पीछे तृवणकोर रॉयल फैमिली के बारे में कहा है. यह भी मंदिर से निकली इतनी संपत्ति को लेकर अचंभित है. मंदिर से निकल रहे खजाने, उसकी सिक्योरिटी, मंदिर के इतिहास और खजाने की निगरानी के लिए बनाए गए पैनल के बारे में बताया गया है.
Daily Telegraph

Treasure Worth billions found in Indian Temple
अमेरिकन न्यूजपेपर हफिंगटन पोस्ट ने अपनी खबर में केरल के मंदिर में 20 मिलियन डॉलर के सोने, चांदी, हीरे जवाहरात और स्टैच्यूज निकलने की बात की है. उसने लिखा है कि पिछले 140 साल से मंदिर के पांच तहखानों में यह पैसा छिपा कर रखा गया था.
Sydney Morning Herald

Most surprising treasure hunt at temple
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि इंडिया के एक मंदिर से इतनी संपत्ति निकलना आश्चर्यजनक है. इसमें लिखा है कि इस मंदिर से निकली संपत्ति के आगे अब तक अन्य मंदिरों की ज्ञात संपत्ति बौनी साबित हो रही है.

Posted By: Divyanshu Bhard