आई एक्सक्लूसिव

- पहली बार देश के बाहर भी आईआईटी जेईई एडवांस कंडक्ट कराने की तैयारी

- फंड जुटाने के लिए पीजी प्रोग्राम में भी 20 परसेंट सीटें बढ़ाई जाएंगी

KANPUR: आईआईटी में अब अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में भी विदेशी स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। हालांकि एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट क्वॉलीफाई करना होगा। साथ ही पीजी प्रोग्राम में भी 20 परसेंट विदेशी स्टूडेंट्स को एडमिशन देने की तैयारी की जा रही है। इससे जो फंड मिलेगा उसका यूज संस्थान अपने डेवलपमेंट के लिए करेगा।

फंड जुटाने की कवायद

आईआईटी डायरेक्टर प्रोफेसर इन्द्रनील मान्ना ने कहा कि यूजी लेवल पर विदेशी छात्रों को पढ़ाई का मौका मिलेगा, लेकिन इसके लिए विदेशी स्टूडेंट्स को आईआईटी का एडवांस एंट्रेंस क्वालिफाई करना होगा। उनका फी स्ट्रक्चर भी अलग होगा। फंड के संकट से जूझ रहे आईआईटी ने पीजी कोर्स मे भी 20 परसेंट कोटा विदेशी स्टूडेंट्स को देने की तैयारी शुरू कर दी है। विदेशी छात्रों की फीस से जो इनकम होगी वह संस्थान के डेवलपमेंट व रिसर्च वर्क में यूज की जाएगी। इस मैटर पर हाल ही में हुई बीओजी की मीटिंग में सहमति बनी है।

Posted By: Inextlive