-हाथी स्नान से लेकर मेला की गंवई संस्कृति करती है इन्हें आकर्षित

- सैलानियों के ठहरने के लए सजधज कर तैयार है कॉटेज

- राजस्थान के पुष्कर से आए रसोइये तैयार करेंगे भोजन

HAZIPUR(24 Nov, JNN): हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला देखने विदेशी पर्यटकों का जत्था पहुंचने लगा है। पर्यटकों के लिए बनाए गए पर्यटक ग्राम के सभी बीस कॉटेज बुक है। डेनमार्क, कनाडा, स्वीटजरलैंड, बेल्जियम, यूनाइटेड ¨कगडम और यूनाइटेड स्टेट समेत कई देशों के सैलानी लगतार पहुंच रहे हैं। इनकी सुविधा के लिए यहां के अग्रेजी बाजार में पर्यटक गांव बसाया गया है। आधुनिक और ग्रामीण लुक लिए तंबूनुमा बीस कॉटेज में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। पंच सितारा होटल में जो सुविधाएं है उसे मुहैया कराने का भरसक प्रयास किया गया है। एक कतार में क्क् तो दूसरी कतार में नौ कॉटेज है। आरंभ में डबल बेड वाले कॉटेज का किराया ब्ब्00 रुपए के अतिरिक्त टैक्स रखा गया है। दूसरे सप्ताह में इस कॉटेज का किराया घटकर क्ब्भ्0 रुपए एवं तीसरे सप्ताह में मात्र ब्99 हो जाएगा। इसके अलावा इसमें बने रेस्टोरेंट में खाने-पीने एवं नास्ते के लिए अलग से व्यय करना होगा। राजस्थान के पुष्कर से आए रसोइए यहां खाना व नाश्ता तैयार करेंगे। कॉटेज में ठंडा व गर्म पानी के अलावा रूम सर्विस की व्यवस्था है।

फोटोग्राफी का तीर्थ भी है मेला

सैलानियों के लिए यह एशिया फेम मेला न केवल विशेष आकर्षण का केन्द्र है बल्कि फोटोग्राफी का तीर्थ भी है। इन सैलानियों के लिए अहले सुबह हाथियों के नारायणी में स्नान का नैनाभिराम ²श्य तो कहीं घोड़ा बाजार में सरपट दौड़ रहे घोड़े का करतब दिखाता घुड़सवार का सीन तो कहीं साधू-संतों की कीर्तन मंडली तो कहीं धूनी रमाए साधुओं की जमघट, गांजा का दम लगाते साधू न केवल कौतूहल का विषय बनता है बल्कि छायांकन का बेहतर विषय भी होता है। चिडिया बाजार के रंगीन पक्षियों से लेकर ¨सदूर, टिकुली, बैलों के गले में बांधे जाने वाले घंटियां, घूंघरू और बाबा हरिहरनाथ मंदिर के पास बिक रहे शंख, पीतल के थाल, पूजा की घंटी व शिव¨लग आदि इनके लिए फोटोग्राफी का आकर्षण होता है। इस वर्ष बड़ी संख्या में विदेशी सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद है। बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचने लगे हैं। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मेला जैसे-जैसे अपने शवाब पर पहुंचेगा वैसे ही विश्व के अनेक मूल्कों से सैलानी अधिक संख्या में पहुंचेंगे।

Posted By: Inextlive