- वर्ष 1997 में वीजा हो गया था समाप्त, 2001 से मुनिकीरेती में गंगा तट पर रह रहा था फॉरेनर

- पुलिस और खुफिया एजेंसी कर रही फॉरेनर से पूछताछ

RISHIKESH: मुनिकीरेती क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से रह रहे एक जर्मन नागरिक को पुलिस व खुफिया एजेंसी ने पकड़ा है। वर्ष 1997 में जर्मन नागरिक का वीजा समाप्त हो गया था और वर्ष 2001 से वह मुनिकीरेती में गंगा तट पर अवैध ठिकाना बनाकर रह रहा था। पुलिस और खुफिया एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है।

जर्मनी का रहने वाला है फॉरेनर

थाना मुनिकीरेती और खुफिया विभाग को सूचना मिली की मुनिकीरेती में गंगा तट पर ओंकारानंद भवन के समीप एक विदेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहा है। पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने जब मौके पर जाकर जांच की तो वहां पक्के घाट के समीप अस्थायी ठिकाना बनाकर रह रहे साधु वेशधारी विदेशी नागरिक को देखा गया। पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले आई। पूछताछ में पता चला कि वह अवैध रूप से यहां रह रहा है। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक मूलरूप से जर्मनी निवासी 66-वर्षीय जुरगेन रुडोल्स ने अपना नाम मनोहर गिरी रखा हुआ था। जर्मन नागरिक ने बताया कि वह वर्ष 1981 से वर्ष 1997 तक के लीगल वीजा पर भारत आया था। वर्ष 1997 में उसके सभी प्रपत्र ऋषिकेश क्षेत्र में चोरी हो गए। इसके बाद वह दक्षिण भारत के कर्नाटक आदि शहरों में रहा। वर्ष 2001 में वह मुनिकीरेती ऋषिकेश आ गया। बताया कि वर्ष 2011 में उसने जर्मन दूतावास से भी इस संबंध में संपर्क किया, मगर कोई मदद नहीं मिली। गंगा तट पर वहएक बक्सा और कुछ जरूरी सामान लेकर रह रहा था। मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस के साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो, विशेष अभिसूचना इकाई और एलआईयू की टीम विदेशी नागरिक से पूछताछ कर रही है। जर्मन दूतावास से भी संपर्क किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive