- पीजी की सीट मिलने की जगी है उम्मीद

- अब तक कोई भी सीट नहीं है अवेलबल

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज से फॉरेंसिक एक्सप‌र्ट्स निकलने की उम्मीद बढ़ गई है। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की संभावनाओं को तलाशने के लिए फोरेंसिक विभाग में पहली बार मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम निरीक्षण करने पहुंची। विभाग ने सभी आस्पेक्ट को लेकर मेडिकल कॉलेज की तैयारियां परखीं। इस दौरान टीम ने विभागीय जिम्मेदारों के साथ ही स्टूडेंट्स का भी फीडबैक लिया। प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार ने बताया कि टीम इंस्पेक्शन कर चुकी है। अब दिल्ली में मेडिकल बोर्ड बैठेगा, जिसमें देश भर के मेडिकल कॉलेज की सीट का फैसला होगा। इसमें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक में पीजी की पढ़ाई के लिए सीट मिलने की उम्मीद है।

अब तक नहीं है एक भी सीट

एमसीआई की टीम ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। अब जो भी फैसला होगा, वह बोर्ड की मीटिंग के बाद ही मालूम हो सकेगा। फोरेंसिक मेडिसीन डिपार्टमेंट की बात करें तो अब तक पीजी कोर्स में मेडिकल कॉलेज का एक भी सीट नहीं मिली है। यहां डॉक्टर्स और टीचर्स की संख्या पर्याप्त है और क्लासेज चलने के साथ ही दूसरी व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त है। जिम्मेदारों की मानें तो इससे उम्मीद बढ़ गई है कि विभाग को इस बार कुछ सीट्स अलॉट हो जाएगी, जिससे कि गोरखपुर में फॉरेंसिक एक्सप‌र्ट्स निकल सकेंगे।

Posted By: Inextlive