हाल ही में बीती 26 फरवरी को देश का विदेशी मुद्रा भंडार सप्‍ताह समाप्‍त हो गया है। यह 3.58 अरब डॉलर घटकर 346.79 अरब डॉलर पहुंच गया है। इसके पीछे विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति एफसीए में कमी को मुख्‍य कारण बताया जा रहा है। इस बात की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी एक विज्ञप्‍ति के जरिए दी है।


परिसंपत्ति की कमीदेश में विदेशी मुद्रा भंडार के सप्ताह को लेकर भारतीय रिजर्व ने एक विज्ञप्ित जारी की है। इस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही देश का विदेशी मुद्रा भंडार सपतह 26 फरवरी को पूरा हो गया है। जिसमें इस समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.58 अरब डॉलर घटकर 346.79 अरब डॉलर रह गया। इसके पीछे माना जा रहा है कि इसमें विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) की काफी कमी दिखी हैं। इनकी कमी की वजह से ही यह इतना अधिक घट गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने इसके साथ ही इसके पिछले वाले सप्ताह का जिक्र भी किया है। जिसमें कहा है कि इससे पिछले सप्ताह मुद्रा भंडार 1.47 अरब डॉलर घटकर 350.37 अरब डॉलर रहा।बड़ा हिस्सा शामिल
इसके साथ ही विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (एफसीए) 3.56 अरब डॉलर घटकर 325.03 अरब डॉलर रहा। यह बात तो साफ है कि इस मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (एफसीए) का एक बड़ा हिस्सा शामिल है। आलोच्य अवधि में स्वर्ण भंडार 17.70 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। ऐसे में इस सप्ताह विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (एफसीए)  की कमी की वजह से ही यह घट गया है। जबकि इसके पहले के सप्ताहों में इसमें काफी बढोत्तरी हुई थी। फरवरी के बीच वाले समाप्त सप्ताह में यह 34.72 करो़ड डॉलर बढ़कर 351.8318 करो़ड डॉलर दर्ज किया गया था।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra