इंडिया की आधी से ज्‍यादा पॉपुलेशन का सपना है बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना। ऐसे में हजारों लोग हैं जो रोज यहां अपना किस्‍मत आजमाने आते हैं। इनमें से कुछ अपनी मेहनत में जीत जाते हैं और कुछ को वापस जाना पड़ता है। इनमें से जो जीतते भी हैं उनकी शुरू होती है दूसरी जंग अपनी मजबूत पैठ बनाने की। इसमें जो जीतते हैं वही होते हैं असली कलाकार। वहीं ऐसे कई कलाकार हैं जो बॉलीवुड में आए तो लेकिन कब खो गए मालूम भी नहीं पड़ा। आइए देखें 2000 की उन बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस को जो इंडस्‍ट्री में आए तो लेकिन कब और कहां गुम हो गए पता ही नहीं चला।


2 . अमीषा पटेल 2000 में फिल्म 'कहो न प्यार है' से इस एक्ट्रेस ने जब बॉलीवुड में एंट्री की थी तो लोगों ने इनको काफी पसंद किया। फिल्म भी जबरदस्त हिट हुई। उससे भी ज्यादा पसंद की गई रितिक रोशन और इनकी जोड़ी। इसके बावजूद अमीषा का फिल्मी कॅरियर बहुत आगे नहीं बढ़ सका।4 . कोयना मित्रा 2002 में फिल्म 'रोड' में एक नया चेहरा नजर आया। ये थीं कोयना। इसके बाद ये नजर आईं 2005 में फिल्म 'एक खिलाड़ी एक हसीना' में। अपनी सेंसेशनल अदाओं से लाइम लाइट में रहने वाली ये एक्ट्रेस इस फिल्म के बाद कहां गुम हो गई, लोगों को इनकी तलाश है।6 . शमिता शेट्टी


आदित्य चोपड़ा की ही फिल्म 'मोहब्बतें' से शमिता ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म में इन सभी नए चेहरों को देखकर ऐसा लगा था कि इनका कॅरियर बहुत आगे जाएगा, लेकिन जल्द ही ये गलतफहमी दूर हो गई। 8 . पारिजाद जोराबेन

2003 में पारिजाद नजर आईं थीं फिल्म 'जॉगर्स पार्क' में। उसके बाद वह नजर आईं 2004 में फिल्म 'मॉर्निंग रागा' में। इसके बाद इनका कॅरियर बॉलीवुड में बहुत ज्यादा आगे नहीं बढ़ सका। 9 . प्रीति झिंगयानी प्रीति ने भी फिल्म 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में एंट्री ली। उसके बाद कुछ फिल्मों में तो इनका जलवा बरकरार रहा, लेकिन ज्यादा समय तक नहीं। कुछ एलबम्स में भी वो नजर आईं, लेकिन अब वह नजर नहीं आतीं दूर-दूर तक।Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma