हाल ही में पुणे के फुटपाथ पर सेना के पूर्व कैप्टन की दर्दनाक तरीके से हत्‍या कर दी गई है। कैप्‍टन प‍िछले कई वर्षों से फुटफाथ पर ही रहते थे। पुलिस हत्‍यारों के बारे में पता लगाने में जुटी है। वहीं एक सेना अफसर के सालों से फुटफाथ पर रहने को लेकर लोग हैरान है। इस मामले में कई सवाल उठ रहे हैं...

दो लोगों ने पीट-पीटकर हत्या की
पुलिस के मुताबिक, 67 वर्षीय रवींद्र बाली सेना के पूर्व कैप्टन रहे हैं। हाल ही में पुणे के कैंप इलाके में दो अज्ञात लोगों ने इनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी है। इस बात की जानकारी एक बंगले के वाचमैन ने पुलिस को दी है। वॉचमैन के मुताबिक उसने दो लोगों को बाली से मारपीट करते हुए और उन्हें भागते देखा है। हालांकि वह उन हत्यारों को पहचान नही पाया है। ऐसे में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज कर हत्यारों का पता लगाने में जुटी है।

पुलिस परिजनों से संपर्क साध रही
पुलिस का कहना है कि वह जल्द से जल्द हत्यारों का पता लगाएगी। इस मर्डर में पुलिस के संग लोगों के मन में भी कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इनसे किसी की क्या दुश्मनी थी। पुलिस उनके परिजनों से भी संपर्क साध रही है। बतादें कि बाली पिछले कई वर्षों से परिवार के संपर्क नहीं थे। वह पुणे के कैंप इलाके में फुटपाथ पर टेंट लगाकर रह रहे थे। यही उनकी पूरी दुनिया थी। ऐसे में सवाल यह भी है कि आखिर जीवन यापन के लिए उन्होंने यह जगह क्यों चुनी थी।

पाकिस्तान की नई चाल आतंकी बनाने के लिए दे रहा ऐसे ऑफर, झांसे में बिल्कुल न आएं स्टूडेंट

Posted By: Shweta Mishra