पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बैरी जरमन का बीमारी के चलते निधन हो गया। बैरी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान भी संभाली थी। इन्होंने 1959 से 1969 तक टेस्ट खेला।

एडिलेड (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बैरी जरमन का बीमारी के बाद 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बैरी ने 23 वर्ष की उम्र में 1959 में कानपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। विकेटकीपर बल्लेबाज रहे बैरी ने 1959 से 1969 तक 19 टेस्ट खेले और एक में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया। 1968 के एशेज दौरे पर टेस्ट जब नियमित कप्तान बिल लॉरी चोटिल हो गए थे, तब जरमन ने टीम की कमान संभाली और सीरीज ड्रा करवाई। ऑस्ट्रेलिया के 33वें कप्तान रहे बैरी जरमन उन पांच ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों में है जो विकेटकीपर भी थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया ट्वीट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और एक बयान में कहा, "हम ऑस्ट्रेलियाई पुरुषों की टेस्ट टीम के 33 वें कप्तान बैरी जरमन के 84 साल की उम्र में निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हैं। हम उनकी पत्नी गेन्नोर और बच्चों क्रिस्टन, गैविन, जेसन और एरिन के प्रति साहनुभूमि रखते हैं।'

More here about Jarman's life in cricket, including how a selection call in 1957 would change the course of his career https://t.co/kbDaWg1DKH

— cricket.com.au (@cricketcomau) July 18, 2020

रिटायरमेंट के बाद रहे सक्रिय
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद जरमन एक बार फिर चर्चा में आए जब 1990 के दशक के अंत में, अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए खिलाड़ी के व्यवहार की निगरानी के लिए तटस्थ मैच रेफरी के आईसीसी के कमीशन की जगह आ गई। उन्होंने 1995 से 2001 के बीच 25 टेस्ट और 28 एकदिवसीय मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई। इस दौरान 1998 में जमैका में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया मैच काफी चर्चा में रहा था। इस मुकाबले के शुरु होते ही इसे एक घंटे में कैंसिल करना पड़ा था क्योंकि पिच काफी खतरनाक थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari