उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम ने यूपी पीसीएस 2017 के लिये अभ्यर्थियों को पूरे एक महीने की भी तैयारी का समय न दिया जाने को अन्याय बताया है।

राज्य सरकार से परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग की
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी पीसीएस- 2017 के लिये अभ्यर्थियों को पूरे एक महीने की भी तैयारी का समय न दिया जाना अन्याय है, प्रदेश सरकार को इसकी तारीख बढ़ानी चाहिए, ये युवाओं के भविष्य का सवाल है। मुख्य परीक्षा की तारीख बढ़वाने के लिये अभ्यर्थी दिल्ली-लखनऊ का दरवाजा खटखटा रहे हैं। जिस परीक्षा से भविष्य के अधिकारी चुने जाने हैं उसके प्रति ऐसी संवेदनहीनता दर्शाती है कि युवाओं के खिलाफ भी सत्ता अहंकार दिखा रही है। उन्होंने राज्यपाल राम नाईक से इस मामले में हस्तक्षेप करने और राज्य सरकार से परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग की है।
 
15 दिन के भीतर मुख्य परीक्षा कराये जाने का निर्णय
अखिलेश ने कहा कि प्रतियोगी छात्रों ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाये जाने को लेकर एक लाख अस्सी हजार ट्वीट किए थे जो बाद में बढ़कर चार लाख हो गये। उसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रतियोगी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से परीक्षा तिथि जुलाई में कराये जाने का भरोसा दिलाया। लोक सेवा आयोग के सचिव ने जुलाई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा कराये जाने की घोषणा भी कर दी थी। बावजूद इसके जून में मुख्य परीक्षा कराये जाने की तिथि जारी कर दी गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने छात्रों से वादाखिलाफी की है। आठ जून को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के बाद 15 दिन के भीतर मुख्य परीक्षा कराये जाने का निर्णय छात्र विरोधी है।
तैयारी कर रहे छात्रों के लिये ये अंतिम अवसर
वहीं लोक सेवा आयोग भविष्य में सभी परीक्षाएं नये पैटर्न से कराने जा रहा है। ऐसे में लंबे समय से तैयारी कर रहे छात्रों के लिये ये अंतिम अवसर है। बेहद कम समय में परीक्षा आयोजित कराये जाने से छात्रों में भारी असंतोष है। जून माह में ही मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि पहले से ही निश्चित है। ऐसे में जून में ही मुख्य परीक्षा होने से पीसीएस अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।

सुहाना होगा मौसम : जल्द ही सक्रिय होगा दक्षिण-पश्चिमी मानसून , इन राज्यों में होगी बारिश

नीति आयोग की बैठक में CM योगी ने गिनाई तरक्की, इन क्षेत्रों में प्रदेश ने मारी बाजी

Posted By: Shweta Mishra