क्रिकेट में स्टरडम दिखाने के बाद अब ड्वेन ब्रावो लगता है बाॅलीवुड में भी अपना हाथ आजमाना चाहते हैं। बता दें ब्रावो ने हिंदी व पंजाबी रैप साॅन्ग 'छमिया' गाया था...


मुंबई (मिड-डे)। वेस्टइंडीज क्रिकेट स्टार ड्वेन ब्रावो, जो डीजे ब्रावो के नाम से म्यूजिक फील्ड में भी पॉपुलर हैं, ने हाल ही में लॉन्च हुए 'द छमिया सॉन्ग' में हिंदी और पंजाबी में रैप करके बॉलीवुड में एंट्री ले ली है। ड्वेन मानते हैं कि उन्हें अपने प्रोनाउंसिएशन पर काम जरूर करना पड़ा लेकिन उन्हें इसमें खास परेशानी नहीं हुई। बता दें कि इस क्रिकेटर ने अपना म्यूजिक करियर 2012 में शुरू किया था। वह मेनली इंग्लिश गाने ही गाते हैं।सलमान-कैट के डांस ने बांग्लादेश में मचाया धमाल, छाए सुर्खियों मेंवेडिंग सॉन्ग्स भी गा सकते हैं
गौरव दगाओंकर की इस वेडिंग कम्पोजीशन पर रिमी नीक के साथ इस गाने को गाने वाले ब्रावो इसमें कोरियोग्राफर शक्ति मोहन के साथ डांस करते हुए भी दिख रहे हैं। वह कहते हैं, 'मैं बॉलीवुड मूवीज के लिए वेडिंग सॉन्ग गाने को भी तैयार हूं। मैं चाहता हूं कि इस गाने का 'हुक स्टेप' पॉपुलर हो जाए। जब मैं अगले साल 'आईपीएल' के लिए आड्डं तो हर कोई इस गाने पर डांस कर रहा हो।'hitlist@mid-day.comकार्तिक 'नकली एब्स' दिखाने को लेकर हो रहे ट्रोल, फिर भी मिल गई राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म

Posted By: Vandana Sharma