भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपने हौसले के दम पर कड़ी चुनौतियों को सामना करके एक बार फिर वनडे टीम में वापसी कर ली है। किक्रेटर हरभजन सिंह की इस चार साल बाद की वापसी में टीम इंडिया में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस दौरान पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने उनकी जमकर तारीफ की है


वापसी बेहतर साबित होगीभारतीय टीम के टर्बनेटर हरभजन सिंह को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली काफी खुश हैं। उनका कहना है कि हरभजन सिंह की चार साल बाद वनडे टीम में वापसी इस बात का प्रतीक है कि मेहनत और लगन के आगे कुछ भी नामुकिन नहीं है। यह आगे भी जिंबाब्वे दौरे के लिए वनडे टीम के लिए चुने गए हरभजन सिंह साबित करेंगे। सौरव गांगुली का कहना है कि वह हरभजन की वापसी को लेकर बहुत खुश हैं और उनकी यह वापसी उनके लिए बेहतर साबित होगी। इतना ही नहीं इस दौरान उनका यह भी कहना रहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हरभजन एक बार वन डे टी में अपनी खोई जगह पक्की करने में सफल्ा साबित होंगे।प्रदर्शन उनके काफी आया
भारत की ओर से 102 टेस्ट और 228 वनडे खेलने वाले हरभजन को यह एक सुनहरा अवसर मिला है। गौरतलब है कि आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की ओर रसे अच्छा प्रदर्शन उनके काफी काम आया। इस दौरान हाल ही में चार साल बाद इसी महीने में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के साथ लंबे प्रारुप में वापसी का मौका मिला था, और अब उन्हें जिंबाब्वे दौरे के लिए वनडे टीम के लिए चुना गया हैं। वहीं एक बार फिर वन डे टीम में अपनी वापसी को लेकर हरभजन सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। उनका कहना है कि इस नीली जर्सी के लिए उन्हें चार काफी संघर्षपूर्ण बिताने पड़े, लेकिन सफलता के आगे सारा कठिन दौर भूल गया।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra