पूर्व भारतीय क्रिकेटर और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। चेतन को लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती किया गया है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। चौहान के कोरोना संक्रमित होने की बात भारत के पूर्व खिलाड़ियों आकाश चोपड़ा और आरपी सिंह के ट्विटर से पता चली। इन दोनों ने चौहान के जल्द ठीक होने को लेकर दुआएं मांगी है। चोपड़ा ने ट्वीट किया, "चेतन चौहान जी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।' वहीं आरपी ने लिखा, 'चेतन चौहान जी के बारे में सुना है, उन्होंने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'

Chetan Chauhan ji is also tested positive for #COVIDー19. Sending best wishes in his direction too...get well soon, sir. Tough night this one...Big B and Chetan Ji.

— Aakash Chopra (@cricketaakash) July 11, 2020


यूपी कैबिनेट मंत्री भी हैं चेतन चौहान
72 वर्षीय को शुक्रवार को सीओवीआईडी ​​-19 परीक्षण से गुजरना पड़ा और कथित तौर पर लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। चौहान के परिवार के सदस्य COVID-19 परीक्षण से गुजरेंगे और उन्हें अभी के लिए होम क्वारंटीन के तहत रखा गया है। चौहान के पास यूपी कैबिनेट में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय हैं। पूर्व लोकसभा सांसद, चेतन चौहान उन कुछ पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में से एक हैं, जो वायरस से संक्रमित हुए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और बांग्लादेश के क्रिकेटर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे।

Just heard about @ChetanChauhanCr ji Chetan has tested positive for #coronavirus . Preying for his speedy recovery. #prey

— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) July 11, 2020
ऐसा रहा है उनका टेस्ट करियर
चेतन चौहान भारत के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। चौहान ने 1969 और 1978 के बीच 40 टेस्ट खेले और 31.57 की औसत से 2084 रन बनाए और 97 उनका हाईएस्ट स्कोर है।उन्होंने सात एकदिवसीय मैचों में भी खेला, जिसमें 153 रन बनाए। उन्होंने और सुनील गावस्कर ने एक सफल ओपनिंग साझेदारी बनाई, जिसमें 1970 के दशक में कई टेस्ट मैचों में 10 शतक के साथ 3000 से अधिक रन बनाए।
उन्होंने दिल्ली और महाराष्ट्र के लिए भी खेला है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari