भारत के तेज गेंदबाज रहे आर पी सिंह के पिता का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया। इस बात की जानकारी खुद क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर दी। बता दें आरपी के पिता काफी समय से बीमार चल रहे थे।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के पूर्व क्रिकेटर रुद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को अपने पिता को खो दिया। उत्तर प्रदेश के 35 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ट्विटर पर अपने पिता शिव प्रसाद सिंह के निधन की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "बहुत ही दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता श्री शिव प्रसाद सिंह का निधन हो गया है। वह 12 मई को कोविड के चलते हमें छोड़कर चले गए।' बता दें आरपी सिंह के पिता की तबीयत काफी समय से बीमार थी। इसके चलते आरपी ने आईपीएल में कमेंट्री भी नहीं की थी। वह अपने पिता के साथ थे।

View this post on Instagram A post shared by R P Singh (@rpsingh99)

एक और क्रिकेटर के पिता का हो चुका निधन
आरपी सिंह ने सितंबर 2018 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। आरपी ने भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले। आरपी सिंह से कुछ दिनों पहले पीयूष चावला के पिता भी कोरोना के चलते दुनिया को अलविदा कह गए थे। मुंबई इंडियंस के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार चावला का सोमवार को COVID-19 के कारण निधन हो गया। दाएं हाथ के स्पिनर ने अपने पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि जीवन उनके बिना वैसा नहीं होगा जैसा पहले था। उन्होंने अपनी ताकत को खो दिया। चावला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, "जीवन अब पहले जैसा नहीं रहेगा, आज मेरी ताकत का स्तंभ खो गया।"

भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर
पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट जगत गहरे शोक में है। एक दिन पहले राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने भी COVID-19 के कारण अपने पिता को खोना दिया। वहीं भारत की हरफनमौला खिलाड़ी वेदा कृष्णमूर्ति ने गुरुवार को अपनी बहन को खो दिया। जबकि अप्रैल में COVID-19 के कारण बेंगलुरु की क्रिकेटर की मां का निधन हो गया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari