टी-20 वर्ल्‍ड कप में मिली करारी हार के बाद पाकिस्‍तान की क्रिकेट टीम में बड़ा फेरबदल हो रहा है। क्रिकेट टीम में कोच की भूमिका बेहद खास होतीहै। शायद यही वजह है कि पाकिस्‍तान की क्रिकेट टीम को नया कोच चाहिए। ऐसे में भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने भी पाकिस्‍तान की क्रिकेट टीम का कोच बनने में दिलचस्‍पी दिखाई है।


टी-20 में हार के बाद शुरु हुए फेरबदलपाकिस्तान की क्रिकेट टीम में इन दिनों भूचाल सा आ गया है। वजह है टी20 वर्ल्ड कप में मिल करारी शिकस्त । जिसके चलते पाकिस्तान की क्रिकेट की टीम में बड़े-बड़े बदलाव हो रहे है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनुस के अलावा कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी इस्तीफा दे दिया है। कप्तान अफरीदी ने अपना इस्तीफा सौंपा तो सरफराज अहमद को नया टी-20 कप्तान नियुक्त किया गया। वकार यूनुस के कोच का पद छोड़ने के बाद पाक टीम फिलहाल बिना कोच की है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी को नए कोच की जरूरत है। बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट समेत सोशल मीडिया पर इसका विज्ञापन भी दिया है। इन्होंने दिखाई कोच बनने में दिलचस्पी
विनोद कांबली ने ट्विटर के जरिए ही कोच पद के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। इस पर एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि कैसे वो एक खतरनाक देश में आकर रहेंगे। उसके बाद कांबली ने इसका भी जवाब दे दिया। उन्होंने ट्वीट के जरिए दिए जवाब में कहा जब वसीम अकरम भारत आकर आईपीएल टीम का कोच बन सकते हैं तो वो क्यों नहीं। कांबली इससे पूर्व कुछ बातों को लेकर विवादों में रहे है। अपने करियर के बर्बाद होने के लिए कांबली ने सचिन तेंदुलकर को जिम्मेदार ठहराया था। कांबली ने कहा था कि जिस वक्त उन्हें सचिन की सबसे ज्यादा जरूरत थी सचिन ने उनकी मदद नहीं की।

Posted By: Prabha Punj Mishra