गरीबों पर जुल्म ढा रही सरकार, पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे ने रखा अपना पक्ष

ALLAHABAD: देवरिया जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे मो। उमर ने एडीए और एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा पिछले दिनों अलीना और अहमद सिटी पर की गई कार्रवाई को गलत ठहराया है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर गरीबों पर जुल्म ढाने का आरोप लगाया है। कहा कि उनके पिता को बाहुबली बताने के बाद अब उन्हें भू माफिया बनाया जा रहा है। अब वे चुप नहीं बैठेंगे, पीआईएल दाखिल करेंगे।

एडीए ने ही पास किया था नक्शा

सिविल लाइंस स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मो। उमर ने कहा कि एडीए द्वारा जिस अलीना सिटी और अहमद सिटी को अवैध बताया जा रहा है, उसका नक्शा एडीए द्वारा ही पास किया गया है। नोटिस दिए बगैर कार्रवाई की गई है। जिन गरीब लोगों ने पाई-पाई जोड़ कर अपना आशियाना बनाया था, उसे एक झटके में ढहा दिया गया, ये अन्याय नहीं तो और क्या है। जिन लोगों ने छोटे-छोटे प्लाट किसानों से खरीदकर बाउंड्रीवाल और मकान बनवाए, उसे ढहाकर उनकी गाढ़ी-कमाई बर्बाद की गई। ऐसी कार्रवाई के विरोध में वे हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट तक पीआईएल के जरिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।

Posted By: Inextlive