कोरोना के चलते इस बार आईपीएल हो पाएगा या नहीं इसको लेकर अभी सस्पेंस है। इस बीच मैदान के बाहर मुंबई इंडियसं बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जंग शुरु हो गई। इसकी शरुआत की है स्कॉट स्टायरिस ने।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस का मानना ​​है कि एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के पास भारत के बेहतरीन अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। यही कारण है कि वे इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तुलना में बेहतर टीम हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017 और 2019 में चार बार चेन्नई को हराकर ही आईपीएल खिताब जीता है और एक बार 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। फिर भी स्कॉट की नजर में चेन्नई, एमआई से बेहतरीन टीम है।

मुंबई से बेहतर क्यों हैं चेन्नई

स्टायरिस के अनुसार, एमआई और सीएसके के बीच लड़ाई हमेशा रोचक रही है। एक तरफ दुनिया का सर्वश्रेष्ठ डेथ बॉलर लसिथ मलिंगा है तो दूसरी ओर धोनी के रूप में बेस्ट फिनिशर। धोनी ने अब तक 190 आईपीएल खेले हैं, जिसमें उन्होंने 137 के स्ट्राइक रेट से 4432 रन बनाए हैं। दूसरी ओर, मलिंगा ने 122 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16.62 के स्ट्राइक रेट से 170 विकेट हासिल किए। स्कॉट कहते हैं, 'मैं यहां निरंतरता के बारे में बात कर रहा। सीएसके ने इस लीग में सबसे ज्यादा नॉकआउट मैच जीते हैं, यानी जब मैच करो या मरो की स्थिति में होता है तो सीएसके ने बार-बार मैच जीतकर दिखाया है।

पहला मुकाबला भी इन्हीं के बीच था

सीएसके के लिए 12 मैच खेलने वाले स्कॉट स्टायरिस ने स्टॉर स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, 'यह बेस्ट बनाम बेस्ट का मुकाबला है। धोनी बनाम मलिंगा हमेशा रोचक रहा है।' वैसे बता दें इस साल आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च को मुंबई इंडियंस वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाली थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari