न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मैट पूरे का शुक्रवार को निधन हो गया। मैट 90 वर्ष के थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मैट के निधन पर टि्वटर पर उन्हें श्रद्घांजलि दी है।

क्राइस्टचर्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मैट पूरे का निधन हो गया है। 10 दिन बाद मैट अपना 90वें जन्मदिन मनाने वाले थे मगर शुक्रवार को वह दुनिया को अलविदा कह गए। मैट ने न्यूजीलैंड के लिए 1953-1956 के बीच 14 टेस्ट मैच खेले जिसमें 355 रन बनाए और नौ विकेट चटकाए। उन्होंने कैंटरबरी के लिए 61 टेस्ट भी खेले। जिसमें 2,336 रन बनाए और 68 विकेट अपने नाम किए। मैट को साल 1955 में भारत दौरे के दौरान एक अनोखे घटनाक्रम के लिए जाना जाता है। इसका जिक्र न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने ट्वीट में भी किया।

NZC is saddened to learn of the death of former Test batsman Matt Poore, who passed away this morning, aged 90. Matt played 14 Tests and was involved in two of our landmark tours: to South Africa in 1953, and to India and Pakistan in 1955.

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 11, 2020


न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दी श्रद्घांजलि

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टि्वटर पर मैट को श्रद्ंजलि देते हुए लिखा, 'पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मैट पूरे के निधन की खबर सुनकर हम सब दुखी हैं। मैट ने 14 टेस्ट खेले और हमारे न्यूजीलैंड के दो ऐतिहासिक दौरे: 1953 में दक्षिण अफ्रीका और 1955 में भारत और पाकिस्तान दौरे के गवाह बने।' बता दें कीवियों का 1955 में भारत दौरा मैट के लिए जिंदगी भर की निशानी छोड़ गया था। इस सीरीज के एक मुकाबले में मैट मैदान में फील्डिंग कर रहे थे तभी एक कुत्ते ने आकर उन्हें काट लिया। यह मामला काफी चर्चा में रहा था।
भारत में खेलते हुए काट लिया था कुत्ते ने
न्यूजीलैंड के एक न्यूज वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 'यह मामला बंगलुरु में खेले गए टेस्ट का था। चलते मैच में एक कुत्ता किसी तरह मैदान में घुस आया। सुरक्षाकर्मी जब तक उसको पकड़ते वह पिच तक पहुंच गया। चूंकि मैदान पर कीवी टीम फील्डिंग कर रही थी और मैट पूरे को कुत्तों से बहुत प्यार था। उन्हें लगा कि, वह कुत्ते को पकड़ लेंगे। हालांकि उन्होंने यह कर तो लिया मगर कुत्ते ने मैट को काट खाया। जिसके बाद जांच में उन्हें रेबीज का पता लगा और फिर उन्हें 12 इंजेक्शन लगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari