जम्मू-कश्मीर धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने भारत को परमाणु बम से हमले की धमकी दी थी लेकिन अब उनके सुर पूरी तरह से बदल गए हैं। उन्होंने कहा है कि वह अमन के लिए सीमा पर जायेंगे।

कानपुर। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और कोच जावेद मियांदाद ने अपने भारत विरोधी बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद  उन्होंने भारत को परमाणु बम से साफ कर देने की धमकी दी थी लेकिन, अब उनके सुर पूरी तरह नरम पड़ गए हैं। मियांदाद ने रविवार को ट्विटर पर अपना एक वीडियो पोस्ट  किया, जिसमें कहा कि पाकिस्तान और यहां की जनता अमन चाहती है। वह बॉर्डर पर यह संदेश लेकर जायेंगे।
बॉर्डर पर शांति का मतलब बताएंगे मियांदाद
अपने वीडियो पोस्ट में मियांदाद ने कहा, 'कश्मीर के लोग लंबे समय से लड़ रहे हैं। मैं अमन का संदेश लेकर बॉर्डर पर जाउंगा। मैं स्पोर्ट्समैन समेत सभी बड़े लोगों को साथ लेकर जाऊंगा। दुनिया से जो भी वहां मेरे साथ आना चाहता है, उसको मैं साथ लेकर जाउंगा। हम कश्मीरियों के साथ हैं और हमेशा रहेंगे। इनसे कोई हमें अलग नहीं कर सकता। मैं बॉर्डर पर जाकर लोगों को शांति का मतलब बताऊंगा। मैं बताऊंगा कि पाकिस्तान की आवाम अमन चाहती है। मैं चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान हर मसले को शांति के साथ निपटाएं।'

I’m with other legends of sports to be visiting Line of Control( LOC), to make my voice heard, bring greater awareness to the terrible situation in Kashmir and call for peace @UN charter. pic.twitter.com/zuRER8W2ll

— Javed Miandad (@ItsJavedMiandad) August 25, 2019
बौखलाहट में पाकिस्तान
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान में बौखलाहट है। कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के कराची में भारत सरकार के खिलाफ एक रैली हुई। इसमें मियांदाद भी शामिल हुए थे। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हुआ था। जावेद ने कहा था, 'पाकिस्तान के पास भी न्यूक्लियर बम है। हम भारत को साफ कर देंगे।'

 

Posted By: Mukul Kumar