भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी ने कहा कि उनके पिता की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर बनी है लेकिन यह खराब नहीं हुई है। वहीं सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने भी कहा है कि वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर बने हुए हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने भी कहा कि 84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की स्थिति आज सुबह (14 अगस्त 2020) तक अपरिवर्तित है। डाॅक्टरों की एक टीम लगातार उन पर निगाह रखे है। उनका इलाज किया जा रहा है। वह वेंटीलेटर सपोर्ट पर बने हुए हैं। उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर वर्तमान में स्थिर हैं। वहीं इस मेडिकल बुलेटिन के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि उनके पिता व भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्वास्थ्य स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई है, लेकिन यह खराब नहीं हुई है। उनकी आंखों में थोड़ा सुधार है। इस दाैरान उन्होंने अपने पिता के लिए दुआ करने वालों का आभार व्यक्त किया। 10 अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हुए थे पूर्व राष्ट्रपति
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर मेडिकल चेकअप में यह सामने आया था कि उनके मस्तिष्क में एक बड़ा सा थक्का है। इसके बाद उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। प्रणब मुखर्जी ने 2012 से 2017 तक भारत के 13 वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। वहीं कल अचानक से पूर्व राष्ट्रपति के निधन की अफवाह उड़ गई थी। सोशल मीडिया पर शोक भी व्यक्त किया जाने लगा था। पूर्व राष्ट्रपति के बेटी व बेटों ने पिता के निधन की खबरों का किया था खंडनइस अफवाह पर पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने मीडिया में चल रही उनकी निधन की खबरों का खंडन कर उन्हें अफवाह बताया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पिता की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिष्ठित पत्रकारों द्वारा फर्जी खबरें प्रसारित की जा रही हैं। भारत में मीडिया फेक न्यूज का कारखाना बन गया है। पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी अपने पिता के निधन की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा था कि पापा अभी जीवित हैं।

Posted By: Shweta Mishra