राज्यसभा सांसद अमर सिंह की सिंगापुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। उनकी उम्र 64 साल की थी। अपनी मौत से पहले समाजवादी नेता ने ट्वीट करके ईद की बधाई संदेश भी दिया था।

नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता एवं सांसद अमर सिंह के निधन के समाचार से दुःख की अनुभूति हुई है। सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी। स्वभाव से विनोदी और हमेशा ऊर्जावान रहने वाले नेता थे।

वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री अमर सिंह के निधन के समाचार से दुःख की अनुभूति हुई है। सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी।
स्वभाव से विनोदी और हमेशा ऊर्जावान रहने वाले अमर सिंहजी को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें। उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ।

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 1, 2020


समाजवादी नेता के आखिरी ट्वीट
2011 में उनकी किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अपने निधन से पहले पचार के दौरान ही पूर्व समाजवादी नेता ने ट्वीट करके बाल गंगाधर तिलक को उनकी 100वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी थी। साथ ही उन्होंने ईद के मौके पर लोगों को बधाई संदेश भी भेजा था।

Wishing a very joyous Eid Al Adha. Let's celebrate this day by spreading love and happiness. #EidMubarak #EidAladha2020

— Amar Singh (@AmarSinghTweets) August 1, 2020

Tribute to the great revolutionary freedom fighter Lokmanya #BalGangadharTilak ji on his death anniversary.
His contribution will be remembered forever🙏🙏 pic.twitter.com/tEdchlp1hz

— Amar Singh (@AmarSinghTweets) August 1, 2020

Posted By: Satyendra Kumar Singh