अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया है। करीब दो साल तक अमेरिका के रक्षा मंत्री रहे मैटिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मतभेदों के चलते पिछले साल दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।


वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया है। उन्होंने देश में चरमपंथ के स्तर और परमाणु हथियार के बढ़ते जखीरे को इसकी वजह बताया है। करीब दो साल तक अमेरिका के रक्षा मंत्री रहे मैटिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मतभेदों के चलते पिछले साल दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मंगलवार को काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (सीएफआर) में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी आत्मकथा 'कॉल साइन केयोस : लर्निग टू लीड रिलीज की गई। इस किताब में एक हिस्से में उन्होंने लिखा है कि जिन देशों के साथ भी उन्होंने काम किया है उनमें सबसे खतरनाक पाकिस्तान है। राष्ट्रपति ट्रंप से कई मसलों पर मतभेद के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री मैटिस ने दिया इस्तीफाचरमपंथ व परमाणु हथियार के बढ़ते जखीरे को बताया इसकी वजह
कार्यक्रम के दौरान सीएफआर के अध्यक्ष रिचर्ड हास ने मैटिस से इसकी वजह पूछी। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं चरमपंथ को इसी वजह मानता हूं। गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तानी सेना भी ऐसा ही मानती है। उन्हें इस बात का पूरा अहसास है कि वहां क्या हो रहा है।' इराक और अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सेना के कमांडर रहे चुके मैटिस ने कहा कि चरमपंथ के साथ बढ़ता परमाणु हथियार जखीरा पाकिस्तान को खतरनाक बना रहा है। कार्यक्रम में अमेरिका व चीन के बीच चल रहे ट्रेड व्यापार पर मैटिस ने कहा, 'मैं जानता हूं कि अमेरिका चीन के साथ काम करने का तरीका ढूंढ लेगा। हालांकि, यदि चीन वैश्विक व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उन्हें हमारा सामना करना होगा।'

Posted By: Mukul Kumar