23 करोड़ के घोटाले में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

ALAHABAD: सैम हिग्गिन बॉटम युनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड साइंस (शुआट्स) के पूर्व कुलपति प्रो। आरबी लाल के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को अदालत में चार्जशीट दाखिल की। कुलपति के खिलाफ आरोप पत्र शुआट्स में हुए करीब 23 करोड़ के घोटाले में पेश किया गया है। इसमें करेली के सैयद यावर हुसैन के खिलाफ भी चार्जशीट लगी है। कुलपति को सुप्रीम कोर्ट से अरेस्ट स्टे मिला था। इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आरबी लाल सुबह से शाम तक सिविल लाइंस थाने में हाजिरी लगाते थे।

एक्सिस बैंक में खुले शुआट्स के तीन खातों के जरिए करीब 23 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। इसमें एक्सिस बैंक के एक दर्जन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई। मामले में बैंक के मैनेजर एहसन कमाल और शुआट्स के एकाउंटेंट राजेश को मुख्य आरोपित बनाकर जेल भेजा गया। शुआटस के कई अधिकारियों को भी जेल भेजा गया। क्राइम ब्रांच ने कुलपति आरबी लाल की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू किया तो वे सुप्रीम कोर्ट से अरेस्ट स्टे ले आए। शीर्ष अदालत ने गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए थाने में हाजिरी का आदेश दिया था। मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने कुलपति के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करते हुए सैयद यावर हुसैन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। यावर हुसैन उसकी पत्‍‌नी और बेटी के खाते में छह करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए थे। यावर हुसैन को जेल में है।

एक्सिस बैंक के घोटाले में शुआट्स के कुलपति आरबी लाल और सैयद यावर हुसैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।

बृजेश मिश्र, एसपी क्राइम

Posted By: Inextlive