शहीदों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून। 3 मेकेनाइज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंट ने अपना 196वां स्थापना दिवस जैतनवाला में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की गई। इस अवसर पर बटालियन के पूर्व सैनिक संगठन के वरिष्ठ सलाहकार कर्नल पीबी थापा ने बताया कि तृतीय बटालियन मेकेनाइज्ड इन्फेंट्री का गठन 19 फरवरी 1824 को कैप्टन पैटरिक डंजन के नेतृत्व में सिलहट (हाल में बांगलादेश ) में 16 सिलहट लोकल बटालियन के नाम से गठित की गई। इसके बाद 1907 बटालियन का नाम प्रथम बटालियन 8वीं गोरखा राइफल्स (1/8 जीआर) रखा गया। 1981 में 8वीं गोरखा राइफल्स से अलग होकर मेकेनाइज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंट का हिस्सा बनी। बटालियन के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इसका उद्देश्य 80 वर्ष से अधिक आयु के पूर्व सैनिकों वीर नारियों को सम्मानित करना। पुरानी यादों को ताजा करना, पूर्व सैनिकों की पेंशन संबंधित समस्याओं का निदान, स्वास्थ्य, युवाओं को सेना में भर्ती संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान करना भी है। इस अवसर पर पीबी थापा, कै। देवेंद्र कुमार गुरुंग, ले। कर्नल एमएस रावत, ले। कर्नल जगमोहनसिंह रावत, बटालियन के पूर्व सैनिक व उनके परिवार मौजूद थे।

Posted By: Inextlive