कोर्ट ने बेसिक शिक्षा सचिव से मांगा स्पष्टीकरण, टीचर का मेरठ तबादला करने का आदेश

सहायक अध्यापिका की मासूम बच्ची के साथ रेप करने के आरोपी हेड मास्टर के खिलाफ कार्रवाई न होने पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने बरेली में तैनात सहायक अध्यापिका का एक सप्ताह में मेरठ तबादला करने का आदेश दिया है। सचिव बेसिक शिक्षा से दो सप्ताह में जवाब मांगते हुए कोर्ट ने उन अफसरों पर भी कार्रवाई करने को कहा है जो घटना की जांच रिपोर्ट में प्रधानाध्यापक के दोषी मिलने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर मौन साधे रखा। याचिका की सुनवाई 22 मार्च को होगी। यह आदेश जस्टिस अजय भनोट ने सहायक अध्यापिका की याचिका पर दिया है।

कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा

कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से सुरक्षा कानून 2013 और सुप्रीम कोर्ट के विशाखा केस की गाइड लाइन का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है

याची ने 18 जुलाई 2017 को आइपीसी की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत बरेली में प्रधानाचार्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है

विभागीय शिकायत कर मामले की जांच करने और अपने पति व ससुर के गृह जिले मेरठ में तबादला करने की मांग की है

उप बेसिक शिक्षाधिकारी की जांच में प्रधानाचार्य को दोषी पाते हुए अध्यापिका के तबादले की संस्तुति की गई है, इसके बावजूद तबादला क्यों नहीं किया गया

याची ने कहा

उसे धमकाया जा रहा है। उसकी जान को खतरा है

अधिकारी उसका तबादला नहीं कर रहे हैं

जहां उसकी बच्ची का यौन शोषण हुआ वहीं उसे रहने को विवश कर उसके सम्मानपूर्ण जीवन के अधिकार का हनन किया जा रहा है

याचिका पर आदेश

जिन अधिकारियों ने शिकायत करने पर कार्रवाई में लापरवाही बरती, उन पर भी कार्रवाई की जाए

पीडि़ता की सुरक्षा के कदम उठाए जाएं

राज्य सरकार को महिलाओं की यौन उत्पीड़न से सुरक्षा नीति तय करे

हाई कोर्ट के चार जज होंगे परमानेंट

इलाहाबाद हाई कोर्ट के चार एडिशनल जजों का ओहदा बढ़ने जा रहा है। इसे सीजेआई की लीडरशिप वाली कोलेजियन ने ओके कर दिया है। वर्तमान समय में जस्टिस अशोक कुमार, जस्टिस विवेक चौधरी, जस्टिस सुमित्रा दयाल सिंह और जस्टिस अखिलेश चन्द्र शर्मा एडिशनल जज के रूप में इलाहाबाद हाई कोर्ट में पोस्टेड हैं। इन सभी को परमानेंट जज के रूप में एप्वाइंट करने के लिए मंजूरी मंगलवार को सीजेआई जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस जे चेलमेश्वर और जस्टिस रंजन गोगाई ने दे दी।

Posted By: Inextlive