आई एक्स

- व्यापारियों हो रही दिक्कतों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने लिया फैसला

- प्लेटफार्मो की संख्या बढ़ने से माल लोडिंग व अनलोडिंग में होगी सहुलियत

KANPUR। शहर के व्यापारियों की समस्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने सीपीसी माल गोदाम में चार प्लेटफार्म व टिन शेड बनाने का फैसला लिया है। जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। वर्तमान में सीपीसी माल गोदाम में प्लेटफार्मो की संख्या काफी कम होने के कारण व्यापारियों को ट्रेन से माल उतारने व चढ़ाने में काफी समस्या होती है। जिसकी वजह से लेट पेमेंट भी करना पड़ता है। व्यापारियों की सहुलियत के लिए ही रेलवे ने हाल ही में लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाला कोपरगंज यार्ड को इलाहाबाद मंडल से जोड़ दिया है। जहां पर रेलवे जल्द ही चार नए प्लेटफार्म व टिन शेड का निर्माण कराने जा रहा है।

सात प्लेटफार्म से अभी चलता काम

एनसीआर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि वर्तमान समय में सीपीसी माल गोदाम में सात प्लेटफार्म ही है। जहां प्रतिदिन चार से पांच रैक उतरते हैं। ट्रेन से माल अनलोडिंग कर उसे वहां रखने की उचित व्यवस्था न होने के कारण अक्सर करोड़ों रुपये का माल खराब हो जाता है। कोपरगंज यार्ड में चार नए प्लेटफार्म बन जाने से व्यापारियों की समस्या हल हो जाएगी। कोपरगंज यार्ड का निरीक्षण किया गया था। वहां बने यार्ड को देखते हुए लग रहा है कि उसकी मरम्मत कर उसे प्रयोग में लाया जा सकता है।

Posted By: Inextlive