- त्यूणी के बायला से टमाटर लेकर विकासनगर मंडी जा रही यूटिलिटी खाई में गिरी

- हादसे की सूचना पर प्रशासनिक अमले में स्थानीय लोगों के सहयोग से किया रेस्क्यू

-गृहमंत्री के निर्देश पर प्रशासन ने मौके पर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपे

DEHRADUN सिस्टम की नाकामी ने चार जानें ले ली। यदि प्रशासन अपने काम को बखूबी करता तो शायद इनकी जान नहीं जाती। नाइट में प्रतिबंधित एरिया हाने के बाद भी वाहनों का चलना प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है। सैटरडे नाइट नींद की झपकी ने किशोरी समेत चार लोगों को यमलोक पहुंचा दिया। जबकि दो लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। मामला राजस्व क्षेत्र त्यूणी का है, जहां चालक को नींद की झपकी आने पर यूटीलिटी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को पहले सीएचसी चकराता और फिर दून रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। राजस्व पुलिस ने पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिए।

विकासनगर आ रही थी यूटीलिटी

त्यूणी तहसील के बायला गांव से फ्राइडे लेट नाइट यूटीलिटी टमाटर लेकर विकासनगर मंडी जाने को निकली। जिसमें ड्राइवर समेत छह लोग सवार थे। रात करीब दो बजे लौखंडी-पीपरा-मीनस संपर्क मोटर मार्ग पर रजाणू-हरटाड़ के समीप यूटीलिटी अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन सवार शर्मिला-क्भ् पुत्री शंसिया निवासी बेगी-त्यूणी, बलवीर सिंह-ख्भ् पुत्र हीरालाल निवासी सैंजाड़-चकराता, चतर सिंह-फ्भ् पुत्र हीरा सिंह व तुमन सिंह-ख्0 पुत्र अमर सिंह निवासीगण बायला-त्यूणी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक मानदास पुत्र रणदास निवासी बायला व अयतू पुत्र मदी निवासी बेगी गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर हुआ शवों का पीएम

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तहसीलदार चकराता कृष्ण दत्त जोशी को दी। जिसके बाद पहुंचे प्रशासनिक अमले ने स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। चारों शवों को खाई से निकालने के साथ ही घायल दो लोगों को निजी वाहन से सीएचसी चकराता पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने दोनों को हायर सेंटर दून रेफर कर दिया। तहसीलदार चकराता कृष्ण दत्त जोशी ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के गृह मंत्री प्रीतम सिंह के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शवों का मौके पर ही पोस्टमार्टम कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया।

------------

वर्जन:::

'हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। फिर भी सड़क हादसे के कारणों की जांच के आदेश तहसीलदार चकराता को दिए गए हैं.'

अशोक कुमार पांडेय, एसडीएम चकराता

----

------------

जौनसार बावर में हुए हादसे

=ख्क् जुलाई ख्009: कोटी के पास बस दुर्घटनाग्रस्त क्0 मरे, 8म् घायल

=फ्जून ख्0क्क्: चिल्हाड़ के पास स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त म् मरे

=ब्जून ख्0क्क्: मीनस के पास क्वालिस दुर्घटनाग्रस्त म् मरे

=ब्सितंबर ख्0क्क्: त्यूणी के पास बस टौंस नदी में समाई क्ब् मरे, फ्8 घायल

=क्ख्जनवरी ख्0क्ख्: फेडिजपुल के पास बस दुर्घटनाग्रस्त क्भ् मरे, क्8 घायल

=क्भ्जनवरी ख्0क्ख्: लाखामंडल के पास यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त 9 मरे, ख्0 घायल

=9जून ख्0क्ख्: जजरेड़ के पास यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त 8 मरे, आठ घायल

=ख्भ्फरवरी ख्0क्ख्: आसोई-पाटन के पास बस दुर्घटनाग्रस्त 7 मरे, क्क् घायल

=क्अगस्त ख्0क्ख्: चिल्हाड़ के पास बस दुर्घटनाग्रस्त- ख्म् मरे, ख्म् घायल

=म्अक्टूबर ख्0क्ब्: शंठगधार के पास ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त फ् मरे

=ख्जनवरी ख्0क्ब्: लाखामंडल-नाड़ा के पास यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त क्ख् मरे, दो घायल

=क्म्नवबंर ख्0क्ब्: थैना-पुनाह के पास यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त म् मरे, क्क् घायल

=क्0दिसबंर ख्0क्ब्: पुरोड़ी के पास सूमो दुर्घटनाग्रस्त क्0 मरे, ब् घायल

=9अप्रैल ख्0क्भ्: फेडिजपुल के पास बस दुर्घटनाग्रस्त 8 मरे, क्फ् घायल

=ख्फ्अप्रैल ख्0क्भ्: साहिया-सेमानी खड्ड के पास यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त भ् मरे, फ्0 घायल

=ख्ब्जुलाई ख्0क्भ्: रजाणू-हरटाड़ के पास यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त ब् मरे, दो घायल

Posted By: Inextlive