जम्मू कश्मीर के कुपावड़ा डिस्ट्रिक्ट में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के चार जवानों और एक आतंकी के मरने की खबर है।


सोमवार को हुई मुठभेड़ जम्मू के हंदवाड़ा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में जहां अब तक सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं वहीं कुपवाड़ा में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। खबरों के अनुसार सोमवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद हो गए। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एनएन जोशी ने हफ्रुदा इलाके में तीन जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है। फिलहाल यहां सेना की आतंकियों से मुठभेड़ जारी है।कुपावड़ा के दूसरे इलाके में मारा गया आतंकीवहीं दूसरी तरफ कुपवाड़ा में लोलब इलाके में चल रही एक अन्या मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। बताया जा रहा है कि सेना और एसओजी के जॉइंट सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हुई थी।रविवार को भी हो चुकी है ऐसी घटना
इससे पहले रविवार को भी सुरक्षा बलों ने त्राल में एनकाउंटर के दौरान जैश-ए-मुहम्मद के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। दोनों पुलवामा जिले के हारी गांव में छुपे हुए थे। त्राल में दोनों ओर से कई घंटो तक हुई फायरिंग के बाद शाम को करीब सवा पांच बजे सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया। मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान बरमी और आदिल पठान के तौर पर हुई है।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth