- दीपक और शानू सैनी ने लिए चार-चार विकेट

- सीके नायडू ट्रॉफी में यूपी व गोवा के बीच मैच शुरू

Meerut। सीके नायडू ट्रॉफी में सोमवार को भामाशाह पार्क में यूपी और गोवा के बीच शुरू हुआ। गोवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले दिन को खेल खत्म होने तक यूपी ने गोवा की टीम को 196 रन पर ऑल आउट कर दिया।

यूपी ने की कसी गेंदबाजी

यूपी की टीम ने शुरू से ही कसी हुई गेंदबाजी की। गोवा का पहला विकेट 65 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद यूपी ने विकेट किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा देर नहीं टिकने दिया। शुरू के चार खिलाडि़यों ने तीस से अधिक का स्कोर नहीं किया। शेष खिलाड़ी सस्ते में निपट गए। दीपक व शानू सैनी ने चार-चार विकेट लिए। जबकि प्रशांत व शिवम ने एक-एक विकेट लिया।

यूपी की टीम में एक बदलाव

सोमवार को गोवा के खिलाफ यूपी की टीम में एक बदलाव किया गया। शिवम मावी का रणजी में सलेक्शन हो जाने के कारण उनकी जगह स्पिनर शानू सैनी को लिया गया। शानू ने 23 ओवर में 10 मेडन ओवर किए और 44 रन देकर चार विकेट लिए।

Posted By: Inextlive