2008 में हुए मुबई अटैक को लेकर पाकिस्तान में एलिजली इन्वॉल्व सेवेन एक्यूज के ऊपर हो रही हियरिंग में 4 विटनेसेज ने अपने स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराए.

मुंबई अटैक केस को लेकर चार विटनेसेज ने वेडनेसडे को पाकिस्तान की एंटी टेररिजम कोर्ट में अपने स्टेटमेंट रजिस्टर कराए. ये कोर्ट 2008 में मुंबई में हुए टैरेरिस्ट अटैक में एलेजली इन्वॉल्व 7 एक्यूज्ड के अगेंस्ट हियरिंग कर रही है.
विटनेसेज में से एक ने बताया कि उसने एक एक्यू्ज के कहने पर उसे बोट्स परचेज करके दी थीं. रावलपिंडी के अदिआला जेल में बनी इस कोर्ट में विटनेसेज ने जस्टिस कौसर अब्बास जैदी के सामने अपने स्टेटमेंटस रिकॉर्ड करवाए.

लाहौर से लगभग 350 किलोमीटर दूर वेहारी डिस्ट्रिक्ट के एक डॉक्टर की टैस्ट की गयी 7 में से 1 एक्यूज की डीएनए रिपोर्ट भी कोर्ट में प्रेजेंट की गई. कराची के विटनेस ने एक एक्यूज को आइडेंटीफाई कर लिया है. उन्होंने अमजद खान और अतिकुर रहमान सहित 10 लोगों को आइडेंटीफाई किया था. इन लोगों पर चार्ज था कि ये पॉसिबली टैरेरिस्ट अटैक की प्लानिंग बनाने और अटैक करने वालों में शामिल थे. 26 से 29 नवंबर, 2008 के बीच हुए इन अटैरिस्ट अटैकस में  करीब 166 लोग मारे गए थे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth